

कोलकाता : पूर्व रेलवे के सियालदह मंडल द्वारा दक्षिणेश्वर स्टेशन के उन्नयन के लिए कई महत्त्वपूर्ण पहलें की गई हैं। दक्षिणेश्वर स्टेशन, जो कि प्रसिद्ध दक्षिणेश्वर काली मंदिर के दर्शन हेतु आने वाले असंख्य श्रद्धालुओं के लिए एक प्रमुख प्रवेश द्वार है, अब और अधिक सुरक्षित, स्वच्छ एवं सौंदर्यपूर्ण रूप में यात्रियों का स्वागत करेगा। सियालदह मंडल के वरिष्ठ मंडल अभियंता (कॉर्ड) सचिन सुमन एवं वरिष्ठ मंडल अभियंता (1) श्री अभय कुमार के सक्रिय नेतृत्व तथा मंडल रेल प्रबंधक / सियालदह राजीव सक्सेना के दूरदर्शी मार्गदर्शन में यह कार्य संपन्न हुआ है। इस परियोजना की एक प्रमुख विशेषता रैम्प के दोनों ओर नये जालीदार फेंसिंग का निर्माण है, जो कि लगभग 1300.00 वर्ग मीटर क्षेत्र में किया गया है। विशेष रूप से 900.00 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में प्लेटफॉर्म नंबर 1 एवं 2 की ग्रिलों की रंगाई की गई है। इसके अतिरिक्त, बाउंड्री वॉल की मरम्मत और पेंटिंग का कार्य भी किया गया है, जिससे स्टेशन परिसर अब और अधिक स्वच्छ एवं आकर्षक दिखाई देता है। परियोजना में स्पष्ट सीमा रेखा सुनिश्चित करने हेतु जालीदार फेंसिंग, अक्षरों की रंगाई एवं चिन्हांकन भी किया गया है। डीआरएम राजीव सक्सेना ने कहा कि हम अपने यात्रियों को एक सुरक्षित, स्वच्छ और सुखद वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।