अनंतनाग ऑपरेशन में बंगाल के दो पैरा कमांडो शहीद, सीएम ने जताया शोक

आये खराब मौसम की चपेट में
अनंतनाग ऑपरेशन में बंगाल के दो पैरा कमांडो शहीद, सीएम ने जताया शोक
Published on

कोलकाता : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान पश्चिम बंगाल के दो पैरा कमांडो शहीद हो गए। दोनों जवान उच्च पर्वतीय इलाके में खराब मौसम की चपेट में आ गए थे।शहीदों की पहचान लांस हवलदार पलाश घोष और लांस नाइक सुजय घोष के रूप में हुई है। लांस हवलदार पलाश घोष मुर्शिदाबाद जिले के रुकुनपुर के रहने वाले थे जबकि लांस नाइक सुजय घोष बीरभूम जिले के कुंदिरा गांव के रहने वाले थे। दोनों भारतीय सेना की एक विशेष पैरा यूनिट से जुड़े थे और दक्षिण कश्मीर के कोकेरनाग क्षेत्र में आतंकवादियों की तलाश में चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन में शामिल थे।

हाइपोथर्मिया से हुई मौत

जानकारी के अनुसार, दोनों सैनिक इस सप्ताह की शुरुआत में कोकेरनाग के अहलन गडोले इलाके में चल रहे तलाशी अभियान के दौरान खराब मौसम के कारण लापता हो गए थे। बाद में एक जवान का शव गुरुवार को और दूसरे का शव शुक्रवार को बरामद किया गया। अधिकारियों के अनुसार, दोनों की मौत ठंड और खराब मौसम (हाइपोथर्मिया) के कारण हुई।

सीएम ने जतायी संवेदना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने दोनों शहीदों की शहादत पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ‘एक्स’ (पूर्व ट्विटर) पर लिखा, ‘जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान हमारे पश्चिम बंगाल के दो बहादुर पैरा कमांडो शहीद हो गए। मैं उनके असाधारण साहस, समर्पण और सर्वोच्च बलिदान को सलाम करती हूं।’ उन्होंने कहा, ‘लांस नाइक सुजय घोष और लांस हवलदार पलाश घोष की शहादत पूरे राज्य के लिए गर्व और पीड़ा का विषय है। मैं उनके परिवारों और मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करती हूं। राज्य सरकार इस दु:ख की घड़ी में परिवारों को हरसंभव सहयोग प्रदान करेगी।’

राज्य सरकार रक्षा मंत्रालय के साथ समन्वय कर रही है ताकि दोनों शहीदों के पार्थिव शरीर को पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनके गृह जिलों में लाया जा सके और अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जा सके। इन वीर सपूतों की शहादत ने एक बार फिर यह साबित किया है कि देश की रक्षा में बंगाल के जवान सदैव अग्रणी रहे हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in