
हावड़ा : भाजपा नेता सुकांत मजुमदार शुक्रवार को बेलड़ मठ पहुंचे। यहां उन्होंने मठ में दर्शन के बाद संवाददाताओं से बातचीत की। उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की तुलना गब्बर सिंह से और यूनियन रूम की तुलना काली पहाड़ी से की। अभिजीत सरकार मामले में चार्जशीट को लेकर उन्होंने कहा कि अब आया ऊंट पहाड़ के नीचे। देखिए किसका-किसका नाम है। सिद्दीकुल्ला चौधरी के ऊपर हुए हमले की घटना की तुलना उन्होंने भस्मासुर से करते हुए कहा कि अब देखिए उनके लोग ही कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीघा जगन्नाथ देव के रथ का चक्का भी नहीं घूमा, नारियल भी नहीं फटा, यह कोई अच्छा संकेत नहीं है। यूनियन रूम अभी जिस तरह से खोलकर रखा गया है वह ठीक नहीं है। वह तृणमूल के पार्टी कार्यालय के रूप मे काम कर रहा है। दिलीप घोष को लेकर उन्होंने कहा कि न तो मैं ज्योतिषी हूं और न ही आप। भविष्य में क्या होगा, यह कहना मुश्किल है।