Train Cancelled: बारासात-हसनाबाद शाखा में दो दिन नहीं चलेगी ट्रेने

Train Cancelled: बारासात-हसनाबाद शाखा में दो दिन नहीं चलेगी ट्रेने
Published on

कोलकामा : हासनाबाद सेक्शन में सोंडालिया और लेबुतल्ला के बीच डबल लाइन चालू करने और लेबुतला और मालतीपुर स्टेशनों के बीच सिग्नलिंग कार्य के लिए 12.04.2023 और 18.04.2023 के बीच ट्रेन संचालन में निम्नलिखित व्यवस्था की गई है। इस दौरान इस सेक्शन में 17 एवं 18 अप्रैल को ट्रेनें रद्द की गई हैं। बारासात और हासनाबाद के बीच सभी ट्रेन सेवाएं 17 अप्रैल को 01:00 बजे से 47 घंटे के लिए निलंबित रहेंगी, जो 18 अप्रैल 23:59 बजे तक होगी। इस दौरान इस सेक्शन की कई लोकल ट्रेनें रद्द रहेंगी। इससे यात्रियों को होने वाली परेशानी के लिए पूर्व रेलवे के सीपीआरओ सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने खेद जताया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in