– ट्रेनें रद्द होने के कारण लोगों को हो रही परेशानी
कोलकाता : लोकल ट्रेन में खचाखच भीड़भाड़ के कारण उसमें लोग कदम तक नहीं रख पा रहे थे। उसी खचाखच भीड़ वाली ट्रेन से गिरने के कारण आज एक युवक की मौत हो गई है। युवक की पहचान 22 वर्षीय मोहम्मद अली हसन अंसारी के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक टिटागढ़ के 10 नंबर वार्ड के पुरानी बाजार इलाके का निवासी था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की सुबह सियालदह मुख्य शाखा पर भीड़ के दबाव के कारण युवक टीटागढ़ व खड़दह स्टेशन के बीच ट्रेन से गिर गया। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे बीएन बोस अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टर ने अंसारी को मृत घोषित कर दिया। एक प्रत्यक्षदर्शी ने कहा, ”लड़का टीटागढ़ में ट्रेन में चढ़ा लेकिन अत्याधिक भीड़ के कारण वह अंदर नहीं जा सका। वह बाहर लटका हुआ था। अंसारी टीटागढ़ व खड़दह स्टेशन के बीच कुष्ठ अस्पताल के सामने अचानक ट्रेन से गिर गया। हमने उसे पकड़ा और अस्पताल पहुंचाया। मैंने परिवार को सूचित कर दिया है।
अस्पताल में की गई तोड़फोड़
मृतक के परिवार ने अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों और पड़ोसियों पर अस्पताल में तोड़फोड़ करने का भी आरोप लगाया गया है। सूचना पाकर टीटागढ़ पुलिस मौके पर गयी। अस्पताल अधीक्षक अमिताभ भट्टाचार्य ने लापरवाही के आरोपों से इनकार किया है।
ट्रेन रद्द होने के कारण अत्याधिक भीड़
लोकल ट्रेनों के रद्द होने से शुक्रवार सुबह से सियालदह की मेन और बनगांव शाखा के यात्रियों को परेशानी हुई। एक के बाद एक स्टेशन पर भीड़ से सांस फूलने की स्थिति हो गई। पूर्वी रेलवे ने उपनगरीय लोकल ट्रेनों की यात्री क्षमता बढ़ाने के लिए गुरुवार आधी रात से रविवार दोपहर 2 बजे तक सियालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म 1 से 5 के बीच ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद करने का फैसला किया है। कई स्थानों को रद्द कर दिया गया है। इस कारण यह स्थिति बनी है।