Train Cancellation Howrah Division : कल रद्द रहेंगी हावड़ा डिविजन की कई ट्रेनें, देखें List

Train Cancellation Howrah Division : कल रद्द रहेंगी हावड़ा डिविजन की कई ट्रेनें, देखें List
Published on

कोलकाता : बर्दवान-हावड़ा कॉर्ड सेक्शन पर चेराग्राम में ट्रैक रखरखाव कार्य के कारण हावड़ा डिवीजन में कई ट्रेनों का शेड्यूल बाधित होगा। बताया गया है कि लाइन की मरम्मत के लिए 2 और 3 अगस्त को ट्रैफिक और पावर ब्लॉक किया जाएगा, जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। कई ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है। इसके चलते यात्रियों को पहले ही सचेत कर दिया गया है।

कौन सी ट्रेनों को विनियमित किया जाएगा?

ये ट्रेनें रहेंगी रद्द

हावड़ा और बर्दवान से ईएमयू लोकल 3 अगस्त को रद्द कर दी गई है।

3 अगस्त 12370 देहरादून-हावड़ा कुंभ एक्सप्रेस और 12378 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदह पदातिक एक्सप्रेस को बर्दवान-बैंडेल के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा।

मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों का नियंत्रण

13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगाल एक्सप्रेस 3 अगस्त को 50 मिनट, 12308 जोधपुर-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस 15 मिनट, 12344 हल्दीबाड़ी-सियालदह दार्जिलिंग मेल को 10 मिनट तक नियंत्रित किया जाएगा। ब्लॉक खुलने के बाद पहली ट्रेन 1148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगाल एक्सप्रेस को डाउन लाइन पर छोड़ा जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in