21 जुलाई को महानगर में ट्रैफिक होगी नियंत्रित

21 जुलाई को महानगर में ट्रैफिक होगी नियंत्रित
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : आगामी 21 जुलाई को धर्मतल्ला के विक्टोरिया हाउस के समक्ष आयोजित होने वाले तृणमूल के शहीद दिवस को लेकर कोलकाता ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां चालू कर दी हैं। अभी से ही महानगर के विभिन्न इलाकों में पार्किंग स्पॉट चिह्नित किए जा रहे हैं। इस बीच शुक्रवार को कोलकाता ट्रैफिक पुलिस की ओर से 21 जुलाई के कार्यक्रम के मद्देनजर विभिन्न इलाकों में ट्रैफिक नियंत्रण को लेकर विज्ञप्त‌ि जारी की गयी। कोलकाता ट्रैफिक पुलिस के अनुसार 21 जुलाई की सुबह 4 बजे से रात 9 बजे के बीच अम्हर्स्ट स्ट्रीट में उत्तर से दक्षिण, विधाननगर सरणी में दक्षिण से उत्तर, कॉलेज स्ट्रीट में दक्षिण से उत्तर, ब्रेबर्न रोड में उत्तर से दक्षिण, स्ट्रैंड रोड में दक्षिण से उत्तर, बी.बी गांगुली स्ट्रीट में पूर्व से पश्च‌िम, बेंटिक स्ट्रीट में दक्षिण से उत्तर, न्यू सीआईटी रोड में पश्च‌िम से उत्तर एवं रवीन्द्र सरणी पर लालबाजार से बी.के पाल एवेन्यू की तरफ जाने वाले वाहनों को नियंत्रित किया जाएगा। 21 जुलाई की भोर सुबह 3 बजे से रात 8 बजे तक महानगर में इमरजेंसी सेवा से जुड़े ट्रकों के अलावा और कोई वाहन को प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा। इस दिन सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक ट्राम के यातायात पर रोक लगायी गयी है। इसके अलावा जरूरत पड़ने पर वाहनों को विभिन्न सड़कों से डायवर्ट किया जाएगा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in