ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए टोटो का क्यूआर कोड रजिस्ट्रेशन होगा: स्नेहाशिष चक्रवर्ती

नियंत्रित किया जा सकेगा टोटो को
ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए टोटो का क्यूआर कोड रजिस्ट्रेशन होगा: स्नेहाशिष चक्रवर्ती
Published on

कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशिष चक्रवर्ती ने गुरुवार को राज्य भर में चलने वाले टोटो को लेकर कहा कि उनका क्यूआर कोड समेत रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। गुरुवार को विधानसभा में परिवहन मंत्री ने कहा कि राज्य में लाखों युवाओं ने टोटो खरीदे हैं और छोटी रूटों पर आने-जाने वाले यात्रियों ने इसे स्वीकार भी किया है। ऐसे में किसी भी टोटो ड्राइवर को हम बेरोजगार नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि लाखों लोगों की जीविका टोटो पर निर्भर करती है। हालांकि कुछ शहरों में टोटो के कारण ट्रैफिक जाम हो जा रहा है। काफी शिकायतें आयी हैं कि सिलीगुड़ी, हावड़ा, बारासात, आसनसोल, बर्दवान, कल्याणी में स्टेशन प्रांगण और बाजार इलाकों में काफी ट्रैफिक जाम हो रहा है। उन पर नियंत्रण के लिए केंद्र सरकार का कानून है, लेकिन उसमें हमें यह अधिकार नहीं दिया गया है कि उन्हें परमिट देकर निर्दिष्ट सड़कों पर टोटो का रूट तय कर सकें।

ऐसे में टोटो खरीदकर कहीं भी लोग चला सकते हैं। इस कारण टोटो खरीदकर लोग जहां-तहां चला रहे हैं और ट्रैफिक जाम बढ़ता जा रहा है। हम अब क्यूआर कोड समेत रजिस्ट्रेशन करेंगे। इसके बाद पालिका, प्रशासन, परिवहन के अधिकारी, टोटो यूनियनों के प्रतिनिधियों के साथ बैठकर तय किया जाएगा कि किस तरह उस पालिका में चलाने पर टोटो को नियंत्रित किया जा सकेगा। इसके लिए एक गाइडलाइन तय की जाएगी जिसे सभी को मानना होगा। निर्दिष्ट नियम नहीं मानने पर समस्या बढ़ेगी, अब जल्द ही टोटो को लेकर यह निर्देश दिये जाएंगे जिससे टोटो को लेकर जो ट्रैफिक जाम की समस्या हो रही है, उससे मुक्ति मिलेगी। टोटो को अनुशासन में लाकर जाम मुक्त करना ही हमारा उद्देश्य है।

राज्य में करीब 10 लाख टाेटो चलते हैं

पूरे बंगाल में टोटो की संख्या बढ़कर करीब 10 लाख हो गई है, जिससे बिना किसी खास रूट परमिट के इसे नियंत्रित करना मुश्किल हो गया है। कुछ मामलों में टोटो के कारण ट्रैफिक जाम और बसों, एंबुलेंस और अन्य वाहनों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने की शिकायतें दर्ज की गई हैं। इसीलिए राज्य सरकार स्थानीय नगर पंचायत और पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर एक अनुशासित नियम लागू करने जा रही है। नए नियमों के तहत हर टोटो ड्राइवर को वाहन चलाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जिससे अवांछित सड़क पर टोटो की भीड़ को नियंत्रित करने में मदद मिलेगी। प्रशासन यह सुनिश्चित करेगा कि टोटो ड्राइवर अपनी आजीविका न खोएं। उन्होंने यह भी कहा कि यह सुनिश्चित करने पर ध्यान दिया जाएगा कि टोटो हाईवे जैसी व्यस्त सड़कों पर न चले, जहां दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। उन्हें केवल विभिन्न पॉकेट रूटों पर ही अनुमति दी जाएगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in