टमाटर के भाव ने एक महीने में इस किसान को बना दिया करोड़पति

टमाटर के भाव ने एक महीने में इस किसान को बना दिया करोड़पति
Published on

नई दिल्ली : टमाटर की बढ़ती कीमतों के कारण यह आम लोगों की थाली से गायब हो गया है। पिछले कुछ दिनों में टमाटर के दाम देशभर के अलग-अलग हिस्सों में 200 रुपये प्रति किलो तक पहुंच गए हैं, जहां टमाटर की बढ़ती कीमत आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई है, वहीं महाराष्ट्र के पुणे का एक किसान इस कारण करोड़पति बन गया है। एक रिपोर्ट के अनुसार भागोजी गायकर नाम के किसान ने केवल टमाटर की बिक्री करके 1.5 करोड़ रुपये तक की तगड़ी कमाई की है। यह कमाई 13,000 क्रेट टमाटर बेच कर की गई है।

टमाटर ने बना दिया करोड़पति

किसान भागोजी गायकर के पास कुल 18 एकड़ से भी अधिक की कृषि योग्य जमीन है। इसमें से वह अपने परिवार की मदद से 12 एकड़ जमीन पर टमाटर की खेती करते हैं। उनके खेत में इस साल टमाटर की बेहद अच्छी फसल उगी है, जिसके उन्हें मार्केट में बहुत अच्छे दाम मिले हैं। भागोजी गायकर ने बताया कि आजकल उन्हें एक क्रेट टमाटर बेचकर 2,100 रुपये की कमाई हो रही है। ऐसे में शुक्रवार के दिन उन्होंने 900 क्रेट टमाटर की बिक्री करके एक दिन में 18 लाख रुपये से अधिक की कमाई की है।

उन्होंने बताया है कि पिछले महीने नारायणगंज में टमाटर की कीमत 1,000 रुपये से लेकर 2,400 रुपये प्रति क्रेट रही है।भागोजी गायकर की कमाई देखकर क्षेत्र के अन्य किसान भी टमाटर की खेती कर रहे हैं, जिससे वह आने वाले वक्त में तगड़ी कमाई कर सकें। स्थानीय कमेटी के अनुसार पिछले एक महीने में टमाटर की सेल के जरिए किसानों ने 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

कर्नाटक में भी किसानों ने की लाखों की कमाई

गौरतलब है कि केवल महाराष्ट्र ही नहीं कर्नाटक जैसे राज्यों के किसानों ने भी टमाटर की बिक्री करके पिछले एक महीने में लाखों और करोड़ों की कमाई की है। कर्नाटक के कोलार में एक किसान ने केवल 2,000 बॉक्स टमाटर की बिक्री करके 38 लाख रुपये की जबरदस्त कमाई की है। ध्यान देने वाली बात ये है कि देशभर में टमाटर के बढ़ते दाम के कारण सरकार ने कई कदम उठाए है। नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर्स  फेडरेशन (NCCF) ने कई राज्यों में 90 रुपये प्रति किलो के हिसाब से टमाटर बेच रहा है। फेडरेशन आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र से से टमाटर खरीद रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in