आज है बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव, जरूर करें ये काम | Sanmarg

आज है बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव, जरूर करें ये काम

Fallback Image

नई दिल्ली: हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसी दिन देवउठनी एकादशी भी पड़ती है। इस बार यह तिथि 23 नवंबर 2023 को पड़ रही है। खाटूश्याम बाबा को श्रीकृष्ण का कलयुगी अवतार माना जाता है। राजस्थान के सीकर में श्री खाटू श्याम का भव्य मंदिर है, जहां देशभर के लोग दर्शन करने जाते हैं। खाटू श्याम जन्मोत्सव वाले दिन विधि-विधान से पूजा-अर्चना करें। पूजा के दौरान खाटू श्याम की आरती जरूर गाएं। सच्चे मन से बाबा श्याम की उपासना करने से भक्त के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

खाटू श्याम आरती 
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।
रतन जड़ित सिंहासन,
सिर पर चंवर ढुरे ।
तन केसरिया बागो,
कुण्डल श्रवण पड़े ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

गल पुष्पों की माला,
सिर पार मुकुट धरे ।
खेवत धूप अग्नि पर,
दीपक ज्योति जले ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

मोदक खीर चूरमा,
सुवरण थाल भरे ।
सेवक भोग लगावत,
सेवा नित्य करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

झांझ कटोरा और घडियावल,
शंख मृदंग घुरे ।
भक्त आरती गावे,
जय-जयकार करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जो ध्यावे फल पावे,
सब दुःख से उबरे ।
सेवक जन निज मुख से,
श्री श्याम-श्याम उचरे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

श्री श्याम बिहारी जी की आरती,
जो कोई नर गावे ।
कहत भक्त-जन,
मनवांछित फल पावे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

जय श्री श्याम हरे,
बाबा जी श्री श्याम हरे ।
निज भक्तों के तुमने,
पूरण काज करे ॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे।
खाटू धाम विराजत,
अनुपम रूप धरे॥
ॐ जय श्री श्याम हरे,
बाबा जय श्री श्याम हरे ।

 

Visited 270 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर