TMC ने कुणाल को महासचिव पद से हटाया | Sanmarg

TMC ने कुणाल को महासचिव पद से हटाया

कोलकाता : तृणमूल ने पार्टी के रुख से अलग बयान देने के लिए कुणाल घोष को पार्टी के पश्चिम बंगाल महासचिव पद से हटा दिया। तृणमूल ने यह कदम कोलकाता उत्तर से भाजपा के उम्मीदवार तापस राय के साथ उनके मंच साझा करने और उनकी प्रशंसा करने के कुछ घंटों बाद बुधवार को उठाया। गुरुवार को उन्हें पार्टी के स्टार प्रचारक सूची में भी नहीं रखा गया है। तृणमूल ने एक बयान में कहा कि ‘कुणाल घोष ऐसे विचार व्यक्त कर रहे हैं जो पार्टी के रुख से मेल नहीं खाते हैं। घोष को पहले पार्टी प्रवक्ता पद से मुक्त कर दिया गया था। अब उन्हें राज्य संगठन के महासचिव पद से हटा दिया गया है।’ राज्यसभा में तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन द्वारा हस्ताक्षरित एक बयान में मीडिया संगठनों से कहा गया है कि वे घोष के विचारों को पार्टी के रुख से नहीं मिलाएं और ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है। यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि ये उनके निजी विचार हैं। केवल एआईटीसी मुख्यालय से जारी बयानों को ही पार्टी का आधिकारिक रुख माना जाना चाहिए। पार्टी प्रवक्ता पद से हटाए जाने के बावजूद घोष मौजूदा लोकसभा चुनाव अभियान के दौरान पार्टी मुख्यालय से लगातार संवाददाता सम्मेलन करते रहे हैं। तृणमूल के एक वरिष्ठ नेता ने नाम नहीं प्रकाशित करने की शर्त पर कहा कि मार्च में उन्हें राज्य प्रवक्ता के पद से हटाया जाना एक चेतावनी थी और राज्य महासचिव पद से हटाया जाना अंतिम कार्रवाई है।

 

Visited 29 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर