बंगाल में घुसपैठियों को पनाह दे रही तृणमूल सरकार : भूपेंद्र यादव

संवाददाता सम्मेलन में भूपेंद्र यादव, सुकांत मजूमदार, ज्योतिर्मय सिंह महतो व तुषार कांति घोष
संवाददाता सम्मेलन में भूपेंद्र यादव, सुकांत मजूमदार, ज्योतिर्मय सिंह महतो व तुषार कांति घोष
Published on

काेलकाता : केंद्रीय पर्यावरण, वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने नरेंद्र मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को कोलकाता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए राज्य की सत्ताधारी पार्टी व तृणमूल सरकार पर करारा हमला बोला। इस दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य की तृणमूल सरकार ने बंगाल में घुसपैठियों को पनाह दी। उन्होंने यह भी कहा कि वर्ष 2011 से अब तक मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के शासन काल में महिलाओं पर काफी हमले हुए हैं। केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने दावा किया, ‘राज्य सरकार विदेशी नागरिकों की पहचान और वापस भेजने में केंद्रीय बलों की मदद नहीं कर रही है। इसके बजाय ये घुसपैठिये यहां के नागरिक बन जाये, इसमें राज्य सरकार मदद कर रही है। कानून-व्यवस्था संभालना राज्य सरकार का काम है। राज्य सरकार की तुष्टीकरण की नीति के कारण आपराधिक घटनाएं भी काफी बढ़ गयी हैं।’ वर्ष 2021 में चुनाव बाद हिंसा को लेकर पूछे गये सवाल के जवाब में उन्होंने आरोप लगाया कि केवल चुनाव बाद हिंसा ही नहीं बल्कि यहां हर दिन हर रोज तरह-तरह की हिंसा और हमले आम लोगों पर हो रहे हैं।

भूप्रेंद यादव ने कहा, ‘मुर्शिदाबाद, मालदह और संदेशखाली के बारे में सोचिये। यह राष्ट्र के लिए शर्म की बात है कि राज्य में महिला मुख्यमंत्री होने के बावजूद इन घटनाओं को दूसरे नजरिये से देखा गया। ये घटनाएं सीएम ममता बनर्जी के शासन काल में हुईं और काले अक्षरों में इन्हें लिखा जायेगा।’ उन्होंने कहा, ‘महिलाओं पर अत्याचार की घटना के बगैर एक भी महीना नहीं गुजरता है। जब लोगों के घर जलाये जा रहे थे, मालदह और मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा में महिला और बच्चे झुलस रहे थे, उस समय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसे पूूरी तरह केंद्र पर छोड़ दिया गया कि केंद्र इसमें हस्तक्षेप कर शांति बहाली करे।’

केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मुझे लगता है कि बंगाल के लोग जो बंगाल रवींद्रनाथ टैगोर, विवेकानंद, श्यामा प्रसाद मुखर्जी और सत्यजीत राय का बंगाल है, जिन्होंने हमें राष्ट्रीय गान और राष्ट्रीय गीत दिये, उस बंगाल के लोग 2026 में इसका उचित जवाब देंगे।’ यादव ने एसएससी नियुक्ति घोटाले और करीब 26,000 शिक्षकों की नौकरी जाने का मुद्दा भी उठाया। केंद्रीय मंत्री ने राज्य सरकार पर परिवहन क्षेत्र को लगभग पंगु बना देने का भी आरोप लगाया, जो कभी ट्राम, बसों और पीली टैक्सियों के नेटवर्क का दावा करता था। उन्होंने कहा कि केंद्र शहर को जोड़ने वाला एक एकीकृत मेट्रो कॉरिडोर स्थापित करने के लिए अपना काम कर रहा है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in