

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : अनियंत्रित 12 चक्का वाली लॉरी ने तीन दुकानों को टक्कर मार दी, जिससे दुकानें पूरी तरह चकनाचूर हो गईं। हादसा शुक्रवार को हावड़ा के दासनगर थाना क्षेत्र स्थित जापानी गेट के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लॉरी शालपुकुर की ओर से आ रही थी और हावड़ा-अमता रोड होते हुए हावड़ा की दिशा में जा रही थी। इसी दौरान लॉरी ने अचानक नियंत्रण खो दिया और सड़क किनारे स्थित तीन दुकानों में टक्कर मार दी। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और लॉरी चालक को पकड़ लिया। लोगों ने दासनगर थाने में खबर दी, जिसके बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चालक नशे में था। वहीं पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे रास्ते में नींद आ गई थी और उसकी आंखें बंद हो गई थीं, उसे पता ही नहीं चला कि कब यह हादसा हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दुकान मालिकों ने दासनगर थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है।