Yellow Taxi को लेकर आयी ये बड़ी खबर

Published on

पीली टैक्सियों को जोड़ा जाएगा परिवहन विभाग के ऐप से
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : अब मीटर नहीं बल्कि ऐप कैब से पीली टैक्सियाँ चलेंगी। अपनी उँगलियों से लोग कूच ही मिनटों में ऐप कैब बुक किया जा सकेगा।ऐप का नाम यात्री साथी दिया गया है।हावड़ा व सियालदह स्टेशन के हज़ारों ड्राईवरों ने इसे डाउनलोड किया है।अब कैब को राज्य सरकार इस नए ऐप के तहत ले आएगी।सम्भवतः अगले महीने से ही यह ऐप चालू हो सकता है।एक तरफ़ जहां मीटर टैक्सी मीटर से नहीं चलकर मनमाने तौर पर चलती है, वहीं ऐप कैब द्वारा भी सरचार्ज के नाम पर मनमाना किराया वसूला जाता है। इस पर नियंत्रण के लिए ही राज्य सरकार यह कदम उठा रही है।सियालदह व हावड़ा समेत अन्य टैक्सी स्टैंड पर पुलिस टैक्सी ड्राईवरों के फ़ोन में इस ऐप को इंस्टॉल कर रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in