Kolkata Airport पर इस अभिनेता की हुई ट्रैफिक पुलिस के साथ बहस

Kolkata Airport पर इस अभिनेता की हुई ट्रैफिक पुलिस के साथ बहस
Published on

अभिनेता मैनाक बनर्जी एवं उनकी धर्मपत्नी ऐश्वर्या चौधरी के खिलाफ शिकायत दर्ज
कोलकाता :
शुक्रवार रात टॉलीवुड अभिनेता मैनाक बनर्जी अपनी धर्मपत्नी ऐश्वर्या चौधरी को दमदम एयरपोर्ट पर रिसीव करने गए थे। आरोप है कि उस दौरान मैनाक ने अराइवल वन ए और वन बी गेट के पास नो पार्किंग में गाड़ी पार्क कर दी जिसके बाद ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक कर्मचारी के साथ गाड़ी पार्क करने को लेकर उनकी बहस हो गई। मैनाक ने पुलिस के खिलाफ असहयोग का आरोप लगाते हुए दुर्व्यवहार करने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने फेसबुक लाइव के जरिए अपनी आवाज लोगों तक पहुंचाई। वहीं ट्रैफिक कर्मचारी का कहना है कि नियम को तोड़कर नो पार्किंग में गाड़ी पार्क की हुई थी। इसको लेकर उनसे जब ट्रैफिक कर्मचारी बात करने गए तब मैनाक ने ट्रैफिक कर्मचारी के साथ बदसलूकी की। इस विषय को लेकर ट्रैफिक विभाग द्वारा एनएससीबीआई थाने में पुलिस के साथ दुर्व्यवहार एवं काम में बाधा देने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज करवाया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in