कोलकाता: इस साल दिवाली में लगभग 15,000 करोड़ रुपये का व्यवसाय हाेने की उम्मीद है। वर्ष 2020 और 2021 के कोविड काल के बाद गत वर्ष यानी 2022 में जहां लोगों ने दिवाली से पहले खूब रिवेंज शॉपिंग की तो वहीं इस बार यानी 2023 में भी दिवाली से पहले काफी खरीदारी की गयी। उल्लेखनीय है कि दुर्गा पूजा में 72,000 करोड़ रुपये का व्यापार हुआ था।
पिछली बार की तुलना में 30% अधिक बिजनेस : कनफेडरेशन ऑफ वेस्ट बंगाल ट्रेडर्स एसोसिएशन (सीडब्ल्यूबीटीए) के प्रेसिडेंट सुशील पोद्दार ने सन्मार्ग से कहा, ‘पिछली बार की तुलना में इस बार दिवाली पर व्यवसाय लगभग 30% अधिक हुआ है। इस बार गिफ्टिंग आइटम्स और इलेक्ट्रिकल आइटम्स भी काफी अधिक बिके हैं। ड्राई फ्रूट्स का आम कुछ ऐसा हो गया कि एक बार तो काफी कम स्टॉक बच गया था। इसके अलावा धनतेरस पर काफी अच्छी खरीदारी हुई। बंग्लाभाषियों ने भी इस बार धनतेरस में भारी खरीददारी की।’
पटाखों ने किया 8 हजार करोड़ रुपये का व्यवसाय : इस बार पटाखों ने लगभग 8,000 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है जो एक तरह का रिकॉर्ड है। सारा बांग्ला आतिशबाजी उन्नयन समिति के चेयरमैन बाबला राय ने कहा, ‘गत 20 अक्टूबर से 12 नवम्बर तक चले बाजी बाजार में काफी लोगों ने खरीदारी की। वर्ष 2019 के बाद इस बार ही बाजी बाजार का आयोजन किया गया था।’
खूब हुई गहनों की खरीदारी : दिवाली में इस बार गहनों की खूब खरीदारी हुई। अंबुजा नेवटिया ग्रुप के होलटाइम डायरेक्टर (सेल्स एण्ड मार्केटिंग) रमेश पाण्डेय ने कहा, ‘सीसी1 और सीसी2 के ज्वेलरी आउटलेट पर इस बार काफी भीड़ उमड़ी। भीड़ के कारण उनकी दुकानें रात 2 बजे तक खुली रहीं। ’
बड़ाबाजार में रिटेल सेक्टर में उछाल : चेम्बर ऑफ टेक्सटाइल, ट्रेड एण्ड इण्डस्ट्री (कोट्टी) के पूर्व प्रेसिडेंट अरुण भुवालका ने बताया कि इस बार बड़ाबाजार में लोगों की काफी भीड़ उमड़ी और रिटेल सेक्टर में अच्छी उछाल आयी। कुल मिलाकर इस बार दिवाली में अच्छा सर्किल बना।