माध्यमिक में टॉप 10 में कोलकाता से एक भी छात्र नहीं

Published on
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : माध्यमिक परीक्षा के रिजल्ट 76 दिनों बाद आखिरकार शुक्रवार को घोषित कर दिए गए हैं। परीक्षा परिणाम में जहां जिलों के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है, वहीं कोलकाता के छात्र-छात्राओं ने निराश किया है। टॉप टेन में 16 जिलों के 118 छात्र-छात्राएं हैं, जिसमें कोलकाता का एक भी छात्र नहीं है। टॉप टेन में सबसे ज्यादा नाम मालदा जिले के छात्र हैं। पूर्व मेदिनीपुर के 11 परीक्षार्थी इसमें हैं। इस बार पासिंग रेट 86.15 रहा है। हालांकि इसमें पिछली बार की तुलना में कमी आई है। इस वर्ष की माध्यमिक परीक्षा में देवदत्ता मांझी प्रथम आई है़। वह पूर्व बर्दवान के कटवा दुर्गादासी गर्ल्स हाईस्कूल से हैं। उनका स्कोर 697 है। दक्षिण दिनाजपुर, जलपाईगुड़ी, झारग्राम और नदिया से 1-1 परीक्षार्थी टॉप टेन में है।
जिलों में पूर्व मिदनापुर ने मारी बाजी
जिलों में पूर्व मिदनापुर पहले, कलिम्पोंग दूसरे, कोलकाता तीसरे स्थान पर है। पूर्वी मेदिनीपुर से 96.81 फीसदी पास हुए हैं।कालिम्पोंग 94.13 प्रतिशत। कोलकाता 93.75 प्रतिशत और पश्चिम मिदनापुर 92.13 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर रहा।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in