

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : सॉल्टलेक स्टेडियम में शनिवार को लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई तोड़फोड़ और अव्यवस्था को लेकर राज्य के खेल राज्य मंत्री मनोज तिवारी ने कड़ी आलोचना की है। रविवार को विराडिंगी में एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि इस पूरी घटना के लिए आयोजक पूरी तरह जिम्मेदार हैं। उनकी लापरवाही के कारण इतना बड़ा हादसा हुआ, जिससे फुटबॉल प्रेमियों के शहर के रूप में कोलकाता की छवि को गहरा नुकसान पहुंचा है। मंत्री ने कहा कि मुख्य आयोजक शतद्रु दत्त के पहले के कार्यक्रमों को देखकर उन्हें पहले से अंदेशा था कि मैदान में गड़बड़ी हो सकती है, इसी कारण वे स्वयं कार्यक्रम में नहीं गए। उन्होंने यह भी कहा कि कम समय में लियोनेल मेस्सी को किसने और कैसे उकसाया, इसकी जांच जरूरी है। मनोज तिवारी ने सुरक्षा कर्मियों और अन्य लोगों द्वारा सेल्फी लेने की प्रवृत्ति की भी आलोचना की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पूरे मामले की जांच के लिए एक जांच आयोग का गठन किया है और घटना के हर पहलू की जांच की जाएगी। भाजपा की आलोचना पर पलटवार करते हुए मंत्री ने कहा कि भाजपा इस घटना को लेकर राजनीति कर रही है और चुनाव से पहले इसे मुद्दा बनाना चाहती है। उन्होंने यह भी कहा कि मैदान में भगवा झंडे लेकर ‘जय श्रीराम’ के नारे किसने और क्यों लगाए, इसकी भी जांच होनी चाहिए। मंत्री ने मांग की कि जिन दर्शकों को मेस्सी को देखने का मौका नहीं मिला, उन्हें आयोजकों द्वारा टिकट का पूरा पैसा वापस किया जाना चाहिए। उन्होंने आशंका जताई कि जिस तरह से कोलकाता की साख को नुकसान पहुंचा है, उसके बाद फिलहाल कोई भी अंतरराष्ट्रीय स्तर का फुटबॉलर यहां खेलने आने के लिए तैयार नहीं होगा।