राजस्थान से आयी सरस्वती की मूर्ति, हावड़ा के दास घर में आज विशेष पूजा

चार फुट लंबी बांस पर खड़ी देवी के लिए फूलों और दीपों से सजाया जाएगा मंदिर 108 मिट्टी के पात्रों में भोग अर्पित
राजस्थान से आयी सरस्वती की मूर्ति, हावड़ा के दास घर में आज विशेष पूजा
Published on

हावड़ा : हावड़ा पंचाननतला के उमेेशचंद्र दास लेन स्थित दास घर के प्राचीन सरस्वती मंदिर के साथ कई कथाएं जुड़ी हुई हैं। सौ साल पहले, 1923 में स्नान यात्रा के दिन इस मंदिर की स्थापना विद्यादेवी ने की थी। तब से हर साल इसी दिन वार्षिक पूजा का आयोजन होता है। उत्तर 24 परगना के निवासी उमेेशचंद्र दास परिवार समेत बोर्गी हानिकारक परिस्थितियों से बचने के लिए हुगली जिले के बांसबेड़िया चले गए थे। बाद में शिक्षक के पेशे के कारण वे हावड़ा के पंचाननतला में बस गए और 1856 से 1887 तक हावड़ा जिला स्कूल के प्रधान शिक्षक रहे। यही वह समय था जब उन्होंने राजस्थान के जयपुर से देवी सरस्वती की मूर्ति घर लाने का निर्णय लिया। दुर्भाग्यवश, उमेेशचंद्र का निधन उनके मनोकामना पूरी करने से पहले ही हो गया। उनके पुत्र ने पिता की इच्छा पूरी की और राजस्थान से देवी की मूर्ति लाकर घर में पूजा का प्रबंध किया। 1919 में यह श्वेतपाषाण मूर्ति दास घर में पहुंची और 1923 में मंदिर का निर्माण हुआ। मंदिर के फलक पर लिखा है कि पूजा 1919 से घर में ही शुरू हुई थी। मूर्ति चार फुट लंबी है और बांस पर खड़ी है, हाथ में वीणा लिए देवी को प्रतिदिन पूजा जाता है। माघ महीने की शुक्ल पंचमी को विशेष आयोजन होता है। उस दिन मंदिर को फूलों और दीपों से सजाया जाता है। 108 मिट्टी के पात्रों में बड़े बतासा और फल देवी को भोग के रूप में अर्पित किए जाते हैं। सौ सालों से यह परंपरा दास घर में निरंतर चली आ रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in