आज भी जारी रहेगा गर्मी सितम, तापमान होगा इतने के पार

आज भी जारी रहेगा गर्मी सितम, तापमान होगा इतने के पार
Published on

18 से 21 जून के बीच कोलकाता में दस्तक देगा मानसून
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोलकाता समेत जिलों में जहां पिछले दिनों बारिश के कारण गर्मी से थोड़ी राहत मिली थी वहीं एक बार फिर गर्मी ने अपना सितम दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग के अनुसर आज भी गर्मी अपने रौद्र रूप में रहेगी। इस दिन सुबह से मौसम साफ रहने के साथ ही धूप तेजी से चढ़ने की संभावना जतायी गयी है। मौसम विभाग के अनुसार आज यानी गुरुवार को अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। वहीं बुधवार को न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 2 डिग्री ज्यादा है। कोलकाता में अगले 24 घंटों तक गर्म और उमस भरा मौसम बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता में अभी बारिश के कोई आसार नहीं, अगर कहीं थोड़ी बहुत बारिश हुई भी तो उससे मौसम पर कुछ खास असर नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही विभाग ने कोलकाता में 18 से 21 जून के बीच मानसून के आने की संभावना जताई है।
दक्षिण बंगाल के 7 जिलों में लू का प्रकोप
मौसम विभाग के अनुसार कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के बाकी जिलों में गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। पश्चिमी जिलों में लू का प्रकोप भी रहेगा। पुरुलिया, बांकुड़ा, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बीरभूम, पूर्व और पश्चिम बर्दवान में ऐसे असहज हालात शनिवार तक बने रहेंगे। इन जिलों में रविवार तक हीट वेव की स्थिति बनी रह सकती है। अगले 24 घंटे में कोलकाता भले ही लू की चपेट में न आए, लेकिन गर्मी लोगों को बेहाल करेगी। वहीं दूसरी ओर अगले पांच दिनों तक उत्तर बंगाल के ऊपरी पांच जिलों के कुछ स्थानों पर मध्यम से भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है। खासकर दार्जिलिंग, अलीपुरदुआर, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग और कूचबिहार जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी। वहीं मालदह और दिनाजपुर में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। शनिवार तक मौसम ऐसा ही रह सकता है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in