

सतीश, सन्मार्ग संवाददाता
हुगली : उत्तरपाड़ा के मंदिरबाजार थानांतर्गत दक्षिण विष्णुपुर गांव की एक महिला ने अपने होने वाली शादी से पहले दूल्हे के खिलाफ धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि वह पिछले पांच साल से उत्तरपाड़ा के एक युवक के साथ रिश्ते में थी और शनिवार को उनकी शादी होने वाली थी। सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं, लेकिन दूल्हा शादी के दिन घर पर नहीं पहुंचा और मोबाइल फोन भी बंद कर दिया। इससे शादी रद्द हो गई। आज रविवार की सुबह श्वेता अपने ताऊ श्यामल भट्टाचार्य के साथ युवक के घर गई, लेकिन दरवाजा खटखटाने पर भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। इसके बाद उन्होंने उत्तरपाड़ा थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। युवती ने आरोप लगाया कि युवक ने शादी का झांसा देकर उससे सोने के आभूषण और नकदी रुपये लिए थे। श्वेता के ताऊ ने आरोप लगाया कि युवक ने खुद को किसी कंपनी का ऑपरेशनल मैनेजर बताया था। उनके चाचा-चाची भी इस लड़के के धोखेबाज होने की जानकारी रखते हैं। मंदिरबाजार थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।