श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्री श्याम महाकुंभ मेला का भव्य शुभारंभ

श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम में श्री श्याम महाकुंभ मेला का भव्य शुभारंभ
Published on

हावड़ा : कोलकाता में श्याम भक्तों के खाटूधाम के रूप में विख्यात श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम का वार्षिक श्री श्याम महाकुंभ मेला-2026 का भव्य शुभारंभ हुआ। मध्य रात्रि को बाबा श्याम की गगनभेदी जयकारों के साथ नववर्ष 2026 का जोरदार स्वागत किया गया। बाबा श्याम की आरती के पश्चात मंदिर में उपस्थित भक्तों के सैलाब ने विश्वव्यापी सुख-समृद्धि आरोग्य और शांति की बाबा श्याम से सामूहिक प्रार्थना की। मंदिर के प्रबंध न्यासी बिनोद टिबड़ेवाल ने बताया कि महाकुंभ मेला के दूसरे दिन 1 जनवरी 2026 को प्रातः 6 बजे से पूरे दिन धोक, ज्योत व प्रसाद का प्रबंध रहेगा जबकि दोपहर 3 बजे से श्याम जगत के सुविख्यात भजन प्रवाहक संजय मित्तल के श्रीमुख से भजनामृत वर्षा होगी। शाम 5 बजे उत्तर हावड़ा के विधायक गौतम चौधरी द्वारा निर्मित श्री श्याम मंदिर घुसुड़ीधाम के तोरण द्वार का लोकार्पण स्वयं विधायक महोदय करेंगे। नववर्ष पर इस वर्ष भी दर्शनार्थियों के भारी समागम को ध्यान में रखते हुए मंदिर प्रबंधन ने सभी आवश्यक प्रबंध किए हैं। मेला के सफल आयोजन में मंदिर परिवार के सभी सदस्य सक्रियता से जुटे हुए हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in