अचानक दिल्ली पहुंचे राज्यपाल, पंचायत की ग्राउंड रिपोर्ट सौंपेंगे गृह मंत्रालय को

अचानक दिल्ली पहुंचे राज्यपाल, पंचायत की ग्राउंड रिपोर्ट सौंपेंगे गृह मंत्रालय को
Published on

मिल सकते है राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : पंचायत चुनाव के अगले दिन राज्यपाल सीवी आनंद बोस अचानक दिल्ली पहुंचें। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सोमवार यानी आज वह गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात कर सकते हैं। राजभवन सूत्रों के अनुसार ऐसी खबर है कि गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान वह बंगाल में हुए हिंसा से जुड़े अपने ग्राउंड रिपोर्ट को सौंपेगे। इस बीच यह भी खबर आ रही है कि राज्यपाल बंगाल हिंसा को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से भी मुलाकात कर सकते है। मालूम हो कि पंचायत चुनाव के दिन राज्यपाल खुद जिलों के दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने हिंसा पीड़ित परिवारों से व्यक्तिगत तौर पर मुलाकात भी की थी और कहा था कि मैं उचित कार्रवाई करूंगा। मैंने जमीन पर जो देखा वह बहुत परेशान करने वाला है। हिंसा, हत्याओं और डर का माहौल है। एक बात जिस पर मैंने गौर किया कि गरीब ही मारे जा रहे हैं। नेता वहां नहीं हैं। तो, उन्हें कौन चला रहा है? उन्हें गरीबों को मारने की कोशिश करने के बजाय गरीबी को खत्म करना चाहिए। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राज्यपाल की मुलाकात को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं, कि क्या राज्यपाल का दिल्ली दौरा सिर्फ पंचायत चुनाव रिपोर्ट सौंपने के लिए है या इसके पीछे कोई और कारण है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in