हावड़ा में शिक्षक का सड़ा-गला शव मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

घर में दो भाई रहते थे, एक है मानसिक अवसाद ग्रस्त
जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा थाना क्षेत्र के संध्याबाजार स्थित एक आवासीय मकान में शिक्षक राजकुमार गुप्ता का सड़ा-गला शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल है। राजकुमार पिछले 30 साल से उसी मकान में अपने भाई और बहन के साथ रह रहे थे। बहन की शादी के बाद वे दोनों भाई वहां रहते थे। राजकुमार अपने घर पर ही ट्यूशन सेंटर चलाते थे, जो दुर्गापूजा के कारण कुछ दिनों से बंद था। स्थानीय लोगों ने कई दिनों से मकान से दुर्गंध आने की शिकायत की थी। मंगलवार को वहां के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और राजकुमार गुप्ता का शव बरामद किया। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। मकान से राजकुमार के भाई को भी बरामद किया गया, जो मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है और परिजनों व पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। शव की स्थिति को देखते हुए हत्या या आत्महत्या सहित सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। इलाके में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चा हो रही है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in