Calcutta University के काॅलेजों की ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तारीख बदली

Calcutta University के काॅलेजों की ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की तारीख बदली
Published on

16 जुलाई से बढ़ाकर की गयी 19 जुलाई

कोलकाता : बीए, बीएससी और बीकॉम की परीक्षा में ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख बदल दी गई है। सीबीसीएस के तहत सभी संबद्ध महाविद्यालयों में बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर 4 (ऑनर्स/ जनरल/ मेजर) परीक्षा, 2024 और बीए, बीएससी, बीकॉम पार्ट 1 और 2 (ऑनर्स/ जनरल/ मेजर) (1+1+1 सिस्टम) परीक्षा, 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की अवधि को बढ़ा दिया गया है। पहले जहां ऑनलाइन फॉर्म जमा करने की आखिरी तारीख 16 जुलाई यानी मंगलवार थी, वहीं अब उसे बढ़ाकर 19 जुलाई यानी शुक्रवार कर दिया गया है। हालांकि फीस जमा करने की आखिरी तारीख अब भी 24 जुलाई ही है। स्टूडेंट्स 24 जुलाई तक ही परीक्षा के ऑनलाइन फॉर्म की फिस संबंधित खातों में जमा कर सकेंगे। बताते चलें कि सभी कॉलेजों द्वारा 26 जुलाई को बीए, बीएससी, बीकॉम सेमेस्टर 4 और पार्ट 2 के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकेगा। वहीं बीए, बीएससी और बीकॉम पार्ट 2 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in