

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कनाडा के भारत में उच्चायुक्त मिस्टर क्रिस कूटर ने पूर्व–पश्चिम मेट्रो कॉरिडोर में हुगली नदी के नीचे बने मेट्रो टनल का दौरा किया। उन्होंने अपनी टीम के साथ न्यू एस्प्लानेड स्टेशन से हावड़ा मेट्रो स्टेशन तक यात्रा की।इस अवसर पर कोलकाता मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (KMRCL) के एमडी अनुज मित्तल, मेट्रो रेलवे के प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर और प्रिंसिपल चीफ ऑपरेशंस मैनेजर सत्याकी नाथ सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने उन्हें ईस्ट-वेस्ट मेट्रो परियोजना की विशेषताओं, टनल बोरिंग तकनीक, निर्माण प्रक्रिया और इस महत्वाकांक्षी अंडरवाटर प्रोजेक्ट को पूरा करने में सामने आई इंजीनियरिंग चुनौतियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उच्चायुक्त कूटर ने मेट्रो की अत्याधुनिक व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और भारत में हो रहे इस तकनीकी चमत्कार को सराहा।