सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : विधानसभा में बुधवार को द भवानीपुर ग्लोबल यूनिवर्सिटी बिल शिक्षा मंत्री ब्रात्य बसु ने पेश किया। यह प्राइवेट यूनिवर्सिटी बिल पर चर्चा में तृणमूल और भाजपा विधायकों ने हिस्सा लिया। बाद दें ध्वनिमत से पारित हुआ। शिक्षा मंत्री ने कहा कि भवानीपुर ग्लोबल यूनिवर्सिटी टालीगंज में होगा। अगले साल 2025 शैक्षणिक वर्ष से इस यूनिवर्सिटी में पठन पाठन शुरू होगा। शिक्षा मंत्री ने द भवानीपुर ग्लोबल यूनिवर्सिटी पर प्रकाश डाला, जिसका संचालन ‘भवानीपुर एजुकेशन सोसाइटी’ द्वारा किया जाएगा, जो कोलकाता में गुजराती समुदाय का प्रतिनिधित्व करने वाला एक ट्रस्ट है। उन्होंने कहा कि यह दक्षिण कोलकाता में बी एल साहा रोड पर स्थित होगा।
विधेयक की आलोचना करने वाले भाजपा के मुख्य सचेतक शंकर घोष के जवाब में ब्रात्य बसु ने कहा कि उत्तर प्रदेश और गुजरात जैसे कई भाजपा शासित राज्यों में कई निजी विश्वविद्यालय हैं, फिर भी घोष ने उन मामलों में आपत्ति नहीं जताई। घोष ने अपने भाषण में राज्य सरकार पर निजी बी.एड कॉलेजों और उच्च शिक्षा संस्थानों में भ्रष्टाचार को रोकने में विफल रहने का आरोप लगाया। उन्होंने भ्रष्टाचार के मामलों में मंत्रियों समेत राज्य के शिक्षा विभाग के प्रमुख लोगों की गिरफ्तारी का भी जिक्र किया। तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं राज्य के मंत्री फिरहाद हकीम और मुख्य सचेतक निर्मल घोष ने स्पीकर से भाजपा विधायक के भाषण से गिरफ्तारियों का संदर्भ हटाने का आग्रह किया। अपने जवाब में ब्रात्य बसु ने कर्नाटक और दिल्ली जैसे राज्यों में राजनीतिक हस्तियों की इसी प्रकार की गिरफ्तारियों पर प्रकाश डाला, लेकिन साथ ही बताया कि इन राज्यों ने विवादों की परवाह किए बिना नए विश्वविद्यालयों के लिए विधेयक पारित करना जारी रखा।