आसनसोल मंडल ने यात्रियों की सुविधा बेहतर बनाने के लिए कचरा प्रबंधन सुविधाओं को बढ़ाया

स्टेशन की साफ-सफाई के इंफ्रास्ट्रक्चर को लगातार मजबूत किया जा रहा है
आसनसोल मंडल ने यात्रियों की सुविधा बेहतर बनाने के लिए कचरा प्रबंधन सुविधाओं को बढ़ाया
Published on

आसनसोल : पूर्व रेलवे के आसनसोल मंडल ने स्टेशन की साफ-सफाई, स्वच्छता मानकों और यात्रियों की सुविधा को बेहतर बनाने के लिए लगातार और केंद्रित दृष्टिकोण के साथ मंडल भर के स्टेशनों और रेलवे प्रतिष्ठानों में कचरा प्रबंधन और साफ-सफाई के इंफ्रास्ट्रक्चर को व्यवस्थित रूप से मजबूत किया है।

इस पहल की मुख्य बातें:

आसनसोल मंडल के तहत प्रमुख स्टेशनों पर कुल 100 जोड़े स्टेनलेस स्टील डस्टबिन उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें आसनसोल स्टेशन पर 82 जोड़े और दुर्गापुर स्टेशन पर 18 जोड़े शामिल हैं, जिन्हें प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया और प्रवेश-निकास पॉइंट्स जैसे अधिक यात्री आवाजाही वाले क्षेत्रों में सुव्यवस्थित रूप से रखा गया हैं ताकि स्वच्छता और स्वास्थ्यपरक के उद्देश्यों को पूरा किया जा सके। इसके अलावा, स्वच्छता की सर्वोत्तम प्रथाओं के अनुरूप वैज्ञानिक कचरा अलगाव को बढ़ावा देने के लिए स्टेशनों और यात्री-सेवा से संबंधित स्थानों पर 550 रंग-कोडित हरे और नीले प्लास्टिक के डस्टबिन की व्यवस्था की गयी है। यात्री सेवा को बेहतर बनाने की दिशा में कचरा प्रबंधन तथा स्वच्छता इंफ्रास्ट्रक्चर को और सुव्यवस्थित करने का काम चल रहा है। NSG-2 से NSG-6 तक वर्गीकृत स्टेशनों पर कुशल और सुव्यवस्थित कचरा प्रबंधन प्रणाली को सुविधाजनक बनाने के लिए 2026 के दौरान 700 जोड़े स्टेनलेस स्टील डस्टबिन लगाने की योजना है। ये आसनसोल, दुर्गापुर, रानीगंज, पानागढ़, मानकर, देवघर, जसीडीह, चित्तरंजन, जामताड़ा, मधुपुर, सीतारामपुर, कुल्टी, कुमारधुबी, बराकर, बासुकीनाथ और दुमका सहित स्टेशनों पर उपलब्ध कराए जाएंगे। इस पहल का उद्देश्य बेहतर स्टेशन स्वास्थ्यपरक, मजबूत स्वच्छता उपायों, बेहतर सौंदर्यविषयक और जिम्मेदार कचरा निपटान व्यवहार को प्रोत्साहित करके यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाना है। आसनसोल मंडल फ्रंटलाइन हाउसकीपिंग स्टाफ के प्रति अपनी सच्ची प्रशंसा व्यक्त करता है, जिनका निरंतर समर्पण और अथक प्रयास स्टेशनों और यात्री क्षेत्रों में दैनिक आधार पर स्वच्छता, साफ-सफाई और हाइजीन बनाए रखने की रीढ़ हैं। इस तरह के लगातार और व्यवस्थित स्वच्छता-केंद्रित प्रयासों से आसनसोल मंडल यात्री सेवा प्रदान के मुख्य तत्व के रूप में स्वच्छता को उच्च प्राथमिकता देना जारी रखे हुए है और लंबे समय तक चलने वाले और टिकाऊ स्वच्छता लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए सक्रिय जन सहयोग बहुत ज़रूरी है।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in