राज्य का हेल्पलाइन नंबर – 1800-345-0117/ 033-2214-0152
कोलकाता : राज्य सरकार की बहुचर्चित योजना दुआरे सरकार का 8वां संस्करण कल यानी 15 दिसम्बर से चालू हो रहा है जो 30 दिसम्बर तक चलेगा। इस बार दुआरे सरकार दो हिस्सों में हो रहा है। पहला हिस्सा 15 दिसम्बर से 30 दिसम्बर तक चलेगा जबकि दूसरा हिस्सा 2 जनवरी 2024 से चालू होगा जो 31 जनवरी तक चलेगा। नवान्न की ओर से बताया गया कि दिसम्बर 2020 से अब तक दुआरे सरकार के 7 संस्करण हो चुके हैं जहां 5.66 लाख से अधिक कैंप आयोजित किये जा चुके हैं। इनमें अब तक 8.10 करोड़ लोगों को राज्य सरकार की सुविधाओं का लाभ पहुंचाया गया है। दुआरे सरकार को अब तक विभिन्न तबकों से सम्मान मिल चुका है।
8वें संस्करण में दी जायेंगी यह सेवाएं
18 नोडल विभागों द्वारा लागू 36 सरकारी योजनाओं का लाभ दिया जायेगा। नयी योजनाओं में खाद्य प्रसंस्करण व हॉर्टिकल्चर विभाग के तहत हॉर्टिकल्चर फसलों के लिये आवेदनों की जमा व प्रक्रिया। पहले हिस्से में पाड़ाय समाधान के तहत आवेदन लिये जायेंगे।
राज्य भर में बूथ स्तर पर केवल आवेदन लेने के लिये 1 लाख से अधिक कैंप निर्धारित किये गये हैं जो दुआरे सरकार के 7वें संस्करण की तुलना में काफी अधिक है। 40% कैंप चलमान रहेंगे ताकि सुदूर व सुंदरबन जैसे इलाकों को भी कवर किया जा सके। प्रत्येक दिन 7 से 8 हजार कैंप आयोजित होंगे। पूरे प्रचार काल के दौरान लगभग 2 लाख कैंप होंगे। सही समय पर लोगों को सुविधा मिले, इसके लिये स्टेट इम्प्लीमेंटेशन टास्क का गठन किया गया है।
जिला व उप जिला स्तर पर प्रचार पर निगरानी के लिये 40 वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नियुक्त किये गये हैं। राज्य, जिला, सब डिविजन और ब्लॉक स्तर पर कुल 473 कंट्रोल रूम बनाये गये हैं जिन पर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी रहेगी। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत व कड़ी कार्रवाई की जायेगी। कैैंप में होने वाले फुटफॉल, पूछताछ, जमा आवेदन और प्रदान की गयी सेवाओं पर विभाग और जिलों के डीएम निगरानी करेंगे। आदिवासी, चाय बगान और सुदूर इलाकों में फोकस किया जायेगा।
ई-कार्ड दिये जायेंगे
सभी कैंप में एक शिकायत बॉक्स मौजूद रहेगा जिसे बाद में पीएण्डआरडी विभाग के सिस्टम द्वारा संग्रह किया जायेगा। योजना की गाइडलाइन, योग्यता, आवेदन प्रक्रिया आदि के बारे में सभी कैंप में सूचनाओं को डिसप्ले किया जायेगा। प्राथमिक हेल्थ स्क्रीनिंग यानी ब्लड प्रेशर, शुगर, आई चेक अप, रक्तदान शिविर आदि के लिये मेडिकल कैंप आयोजित किये जायेंगे। खाद्य साथी, स्वास्थ्य साथी आदि के तहत ई-कार्ड दिये जायेंगे। पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग द्वारा ई-कास्ट सर्टिफिकेट जारी किये जायेंगे।