

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता
हावड़ा : श्री श्री माँ सारदा माँ की 173वीं जयंती बेलूर मठ में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ, श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है।
कार्यक्रम सुबह 4:45 बजे माँ के मंदिर में मंगलाटी के साथ शुरू होगा। इसके बाद वेदों का पाठ, स्तोत्र, भजन, विशेष पूजा और होम होगा। सुबह 8 बजे से, माँ के शब्दों का पाठ, श्लोकों का पाठ, भजन सहित कई कार्यक्रम अस्थायी रूप से बनाए गए मीटिंग हॉल में होंगे।
धार्मिक सभा दोपहर 3 बजे होगी।सुबह 11 बजे से प्रसाद बांटना शुरू होगा। कार्यक्रम शाम की प्रार्थना के बाद खत्म होगा।इस मौके पर सुबह से ही दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त और आगंतुक आए हैं।माँ की जयंती के मौके पर अगले शनिवार को कॉन्फ्रेंस होगी।