बेलूर मठ में श्री श्री सारदा माँ की मनाई जा रही है 173वीं जयंती

Belur Math
Belur Math belur math
Published on

मेघा, सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : श्री श्री माँ सारदा माँ की 173वीं जयंती बेलूर मठ में पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ, श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई जा रही है।

कार्यक्रम सुबह 4:45 बजे माँ के मंदिर में मंगलाटी के साथ शुरू होगा। इसके बाद वेदों का पाठ, स्तोत्र, भजन, विशेष पूजा और होम होगा। सुबह 8 बजे से, माँ के शब्दों का पाठ, श्लोकों का पाठ, भजन सहित कई कार्यक्रम अस्थायी रूप से बनाए गए मीटिंग हॉल में होंगे।

धार्मिक सभा दोपहर 3 बजे होगी।सुबह 11 बजे से प्रसाद बांटना शुरू होगा। कार्यक्रम शाम की प्रार्थना के बाद खत्म होगा।इस मौके पर सुबह से ही दूर-दूर से बड़ी संख्या में भक्त और आगंतुक आए हैं।माँ की जयंती के मौके पर अगले शनिवार को कॉन्फ्रेंस होगी।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in