कोलकाता : शुक्रवार को आंदोलनरत ‘योग्य शिक्षकों का अधिकार मंच’ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने विधानसभा पहुंचकर स्पीकर विमान बनर्जी से मुलाकात की। इस प्रतिनिधिमंडल में संगीता साहा, अर्पिता सेनगुप्ता, राकेश आलम, रूपा कर्मकार और स्मृति राय शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल ने स्पीकर के समक्ष पांच सूत्रीय मांगें रखीं, जिनमें योग्य उम्मीदवारों की शिनाख्त के लिए शपथपत्र, प्रमाणपत्र और ओएमआर शीट्स की मिरर इमेज सार्वजनिक करने की मांग की गयी।
इसके अलावा न्यायिक प्रक्रिया एक तय समय सीमा में पूरी की जाए, ताकि योग्य उम्मीदवारों को अनिश्चितता का सामना न करना पड़े। तीसरा कोई भी नई परीक्षा प्रक्रिया तब तक शुरू न हो, जब तक कोर्ट द्वारा पिछली प्रक्रिया पर अंतिम फैसला न आ जाए। चौथा योग्य लेकिन नौकरी से वंचित अभ्यर्थियों को त्वरित नियुक्ति प्रदान की जाए और पांचवी मांग के तहत मुख्यमंत्री को आंदोलनकारी शिक्षकों से संवाद की अपील की गयी। स्पीकर ने कहा कि यह मामला अदालत में लंबित है, लेकिन सरकार संविधान और कानून के दायरे में रहकर हर संभव मदद करने को तैयार है। योग्य अभ्यर्थियों के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।