CCTV लगाने के लिए ‘निर्भया’ प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज के तहत सर्वे शुरू

Published on

पहले फेज में 256 स्कूलों व कॉलेजों में लगे थे 1020 कैमरे
पुराने सीसीटीवी की भी होगी मरम्मत
कोलकाता : 'निर्भया' प्रोजेक्ट के सेकेंड फेज के तहत लालबाजार ने महानगर के विभिन्न थानों को एक फिर से सीसीटीवी की किन जगहों पर आवश्यकता है, उसके लिए सर्वे करने का निर्देश दिया है। वहीं पुलिस ने थानों की ओर से काम में तेजी लाने के लिए कुछ खास जगहों के नामों की सूची मांगी है, जिससे वे जल्द से जल्द सीसीटीवी को लगा सकें।
पहले फेज में लगाये गये थे 1020 कैमरे
केंद्र के 'निर्भया' प्रोजेक्ट के पहले फेज में महानगर के 256 स्कूलों और कॉलेजों में 1020 कैमरे लगाए गए हैं। इन्हें लगाने में कुल 32 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे। यह सीसीटीवी मुख्य रूप से लड़कियों के स्कूलों और कॉलेजों के बाहर लगाए जाते हैं। लालबाजार ने कहा कि थाने के महत्वपूर्ण क्षेत्र जो अभी भी सीसीटीवी की नजर से दूर हैं, उन सभी क्षेत्रों को दूसरे चरण में चयनित किया जायेगा। शुरुआती दौर में कोलकाता के सभी थानों ने अपने क्षेत्र के 8-10 जगहों के नाम लालबाजार में भेजे थे। दूसरे फेज में और अभी कितने जगहों पर कितने कैमरे लगेंगे, इस पर अभी निर्णय नहीं लिया गया है।
अधिकारियों के ढीले रवैये से नाराज है लालबाजार
वहीं थानों को कहा गया है कि पहले फेज में लगाये गये सीसीटीवी नहीं काम कर रहे हैं तो उसकी भी जानकारी दी जाये, ताकि उनकी तुरंत लालबाजार की ओर से मरम्मत की जाये। इस संबंध में आरोप है कि विभिन्न थानों के सीसीटीवी का मेंटेनेंस ठीक से नहीं हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर महानगर के विभिन्न थानों में सीसीटीवी लगाए गए हैं, लेकिन आरोप है कि कुछ थानों के क्षेत्रों में ये अचानक खराब हो गए हैं। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी को लेकर विभिन्न थाने के अधिकारियों के ढीले रवैये से लालबाजार नाराज है। उन्हें चेतावनी दी गई है, ताकि काम में तेजी आये।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in