

सन्मार्ग संवाददाता
मालदह : विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पूर्व रेलवे के मालदह मंडल ने शुक्रवार को मालदह टाउन रेलवे स्टेशन पर "प्लास्टिक प्रदूषण की रोकथाम" विषय को केंद्र में रखकर एक भव्य नुक्कड़ नाटक (पथनाट्य) का आयोजन किया। यह जनजागरूकता कार्यक्रम मालदह मंडल के मंडल रेल प्रबंधक मनीष कुमार गुप्ता के मार्गदर्शन में तथा पर्यावरण एवं गृह व्यवस्था विभाग की देखरेख में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अगुवाई मालदह के सीनियर डिविजनल एनवायर्नमेंटल एंड हाउसकीपिंग मैनेजर प्रदीप दास कर रहे थे। इस मौके पर भारत स्काउट्स एंड गाइड्स की टीम ने नुक्कड़ नाटकों का सशक्त मंचन किया, जिनके माध्यम से प्लास्टिक कचरे के गंभीर पर्यावरणीय प्रभावों को रेखांकित किया गया। नाटकों के जरिए रचनात्मक ढंग से प्लास्टिक के उपयोग को त्यागने और इसके सतत विकल्पों को अपनाने का संदेश दिया गया। रेलवे यात्री, कर्मचारी और अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और इस पहल की खुले दिल से सराहना की। कार्यक्रम के अंत में लोगों से अपील की गई कि वे प्लास्टिक का उपयोग त्यागें, पर्यावरण-अनुकूल जीवनशैली अपनाएं और स्टेशन परिसर को स्वच्छ बनाए रखें, ताकि हम सभी मिलकर एक हरा-भरा और स्वच्छ पर्यावरण गढ़ सकें।