एसएससी ने जारी की 907 उम्मीदवारों की सूची, बढ़ाये गये थे 1 से 50 तक नंबर !

एसएससी ने जारी की 907 उम्मीदवारों की सूची, बढ़ाये गये थे 1 से 50 तक नंबर !
Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : स्कूल सर्विस कमीशन ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर 11वीं और 12वीं कक्षा के 907 शिक्षकों की एक सूची प्रकाशित की। सूत्रों का कहना है कि इस सूची में मौजूद उम्मीदवारों के नंबर 1 से 50 तक बढ़ाये गये हैं। 9वीं और 10वीं के बाद 11वीं व 12वीं कक्षा के शिक्षक नियुक्ति व ओएमआर शीट अथवा उत्तर पुस्तिका में गड़बड़ी के आरोपों में कमीशन ने ऐसा कदम उठाया है। प्राप्त नंबर व ओएमआर शीट में काफी अंतर रहने का आरोप है। सूत्रों के अनुसार, 907 उम्मीदवारों में से 700 से अधिक राज्य के किसी ना किसी स्कूल में शिक्षक हैं। केवल इतना ही नहीं, 907 में से किसी का 1 नंबर बढ़ाया गया है तो किसी का 10 और किसी-किसी का 50 नंबर तक बढ़ाया गया है। वर्ष 2016 में 11वीं व 12वीं कक्षा की नियुक्ति प्रक्रिया में 5,500 लोगों को नौकरी मिली थी, लेकिन इस नियुक्ति प्रक्रिया पर भी सवाल उठ रहे हैं। नौकरी प्रार्थियों के एक वर्ग का आरोप है कि योग्यता के बावजूद उन्हें वंचित होना पड़ रहा है। ओएमआर शीट में गड़बड़ी कर अयोग्य उम्मीदवारों को नौकरी दी जा रही है। 11वीं व 12वीं कक्षा में शिक्षक नियुक्ति में दुर्नीति का आरोप लगाते हुए हाई कोर्ट में मामला किया गया। उच्च अदालत के निर्देश पर ही सीबीआई ने जांच शुरू की। इसके बाद केंद्रीय एजेंसी ने अदालत में दावा किया कि 907 नौकरी प्रार्थियों व ओएमआर शीट में गड़बड़ी की गयी है। यहां तक कि उनके में 700 से अधिक लोगों को नौकरी भी दी गयी है। हाई कोर्ट ने इन 907 उम्मीदवारों व ओएमआर शीट प्रकाशित करने का निर्देश दिया था। इसके बाद 907 उम्मीदवारों का एक वर्ग सुप्रीम कोर्ट में गया। जस्टिस अनिरुद्ध राय की डिविजन बेंच में मामले की सुनवाई की गयी। लंबे सवाल-जवाब के बाद सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के निर्देश को थोड़ा बदल दिया। कहा गया कि ओएमआर शीट सबके सामने न लाकर लिफाफे में बंद कर अदालत में जमा देना होगा। हालांकि नामों की सूची प्रकाशित करने पर सुप्रीम कोर्ट ने कोई निषेधाज्ञा नहीं लगायी। इसके बाद ही एसएससी की ओर से 907 उम्मीदवारों की सूची प्रकाशित की गयी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in