SSC Recruitment Scam: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा SSC

SSC Recruitment Scam: हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएगा SSC
Published on

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (SSC) एसएससी भ्रष्टाचार मामले में कलकत्ता उच्च न्यायालय के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाने की तैयारी कर ली है। SSC के अध्यक्ष सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा कि उनके मुताबिक वे हाई कोर्ट के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने कहा, 'कई लोग काम कर रहे थे। सभी नियुक्तियां रद्द कर दी गई हैं। हम सुप्रीम कोर्ट जा रहे हैं।'

सुप्रीम कोर्ट में अपील करेगा स्कूल सेवा आयोग

कलकत्ता हाईकोर्ट ने आज SSC भर्ती घोटाला मामले में 2016 भर्ती पैनल को रद्द करने की घोषणा की। आदेश के मुताबिक, 2016 में SSC में 25 हजार 753 नौकरियां रद्द कर दी गई हैं। जिन लोगों को अवैध या भ्रष्ट तरीके से नौकरी मिली है, उन्हें अगले 4 सप्ताह के भीतर 12 प्रतिशत ब्याज के साथ मेरा सारा पैसा वापस करना होगा। इस फैसले के बाद SSC चेयरमैन सिद्धार्थ मजूमदार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने कहा कि 5 हजार लोगों पर अवैध तरीके से नौकरी पाने का आरोप है तो 26 हजार लोगों की नौकरियां क्यों रद्द की जाएंगी? उन्होंने कहा कि फिलहाल जो फैसला आया है, वह बेहद कठोर लग रहा है। हमें सुप्रीम कोर्ट का रुख करना होगा।'

हाई कोर्ट के फैसले से SSC नाखुश

सिद्धार्थ मजूमदार ने कहा, 'कुल 24 हजार लोगों को नियुक्ति पत्र मिला तो संख्या कम या ज्यादा है, लंबी जांच के बाद 5 हजार लोगों के खिलाफ CBI की शिकायत थी, जिसे माननीय न्यायालय ने स्वीकार कर रद्द कर दिया। 9वीं, 10वीं और ग्रुप सी, ग्रुप डी में कुछ नौकरियां रद्द कर दी गईं थी। तब से हमारे पास किसी के खिलाफ कोई नया सबूत नहीं है। इसके बावजूद, मैं अदालत के फैसले के खिलाफ शीर्ष अदालत का दरवाजा खटखटा रहा हूं। सिद्धार्थ ने आगे कहा कि उन्होंने अभी तक कोर्ट का फैसला नहीं पढ़ा है। फैसले की कॉपी मिलने के बाद वकीलों से सलाह कर सभी फैसले लिए जाएंगे।

ये भी देखे…

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in