Untitled Jul 07, 2025 03:44 pm

Untitled Jul 07, 2025 03:44 pm

एसपीएल किआ ने बारासात में अत्याधुनिक 3 एस सुविधा (सेेल, सर्विस व स्पेयर्स) का उद्घाटन किया
Published on

कोलकाता : प्रसिद्ध किआ मोटर्स की अधिकृत डीलरशिप, सांवरिया कार्स प्राइवेट लिमिटेड, अल्गरिया, बारासात, कोलकाता में अपनी नवीनतम 3एस सुविधा सेेल, सर्विस व स्पेयर्स की एसपीएल किआ का भव्य उद्घाटन किया। यह उद्घाटन एसपीएल किआ के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है क्योंकि यह कोलकाता के जीवंत समुदाय की बेहतर सेवा करने के लिए अपने पदचिह्न का विस्तार कर रहा है। कोलकाता के बारासात के अल्जीरिया में रणनीतिक रूप से स्थित अत्याधुनिक 3एस सुविधा का उद्घाटन वीरेंद्र (सीआईसी और पूर्व डीजीपी, पश्चिम बंगाल सरकार) और क्यूंगमिन किम (वरिष्ठ सलाहकार, किआ इंडिया) द्वारा किया गया। असाधारण सेवा प्रदान करने और किआ की अभिनव लाइन-अप को प्रदर्शित करने की प्रतिबद्धता के साथ, नई एसपीएल किआ सुविधा का लक्ष्य क्षेत्र में ऑटोमोटिव रिटेल परिदृश्य को फिर से परिभाषित करना है। क्यूंगमिन किम ने कहा, बारासात में एसपीएल किआ 3एस सुविधा हमारे नेटवर्क में एक शानदार नई सुविधा है और यह बारासात के लोगों की अच्छी तरह से सेवा करेगी। किआ मोटर्सइंडिया के डीलर पार्टनर निकुंज सांवरिया (प्रबंध निदेशक, सांवरिया कार्स प्राइवेट लिमिटेड) का मानना है, हमें भारत में किआ के भागीदार होने पर गर्व है, जो इस क्षेत्र में कुछ सबसे नवीन और वैश्विक उत्पाद ला रहे हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in