

कोलकाता : दुर्गा पूजा शुरू होने में अब महज 23 दिनों का समय बाकी है। ऐसे में महानगरवासी पूजा सेलिब्रेशन को और भव्य बनाने के लिए तैयारियों में जुट गए हैं। आम लोगों के साथ ही राज्य सरकार भी दुर्गा पूजा को यादगार बनाने की हर संभव प्रयास करने में जुट गई है और इसी क्रम में पश्चिम बंगाल के पर्यटन विभाग ने भी कमर स ली है। दरअसल, यूनेस्को द्वारा दुर्गा पूजा को कल्चरल हेरिटेज घोषणा करने के बाद पश्चिम बंगाल टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इसमें अधिक व्यापार की उम्मीद जगाई है। पर्यटन विभाग से जुड़े सभी स्टेक होल्डर को लेकर मंत्री इंद्रनील सेन ने एक बैठक की। उदयांचल टूरिस्ट लॉज में आयोजित इस बैठक में पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ विभाग से जुड़े सभी संगठन को बुलाया गया। दुर्गा पूजा को और भी यादगार एवं पर्यटन के दृष्टिकोण से व्यापार में बढ़ावा कैसे मिले, इस पर चर्चा की गई।
तीन खास पैकेजों की घोषणा
बैठक के दौरान में उद्बोधनी, सनातनी व हुगली सफर नाम के तीन खास पैकेजों की घोषणा की गई। इन पैकेजों की बुकिंग के लिए पर्यटक वेस्ट बंगाल टूरिज्म इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड की वेबसाइट पर देख सकते हैं। उसमें सभी जानकारी उपलब्ध है।
वहीं बैठक के दौरान मंत्री इंद्रनील सेन ने बताया कि पिछले वर्ष दुर्गा पूजा के दौरान बंगाल में 50 हजार करोड़ से ज्यादा का व्यापार हुआ था। इस बार व्यापार में और इजाफा होगा, ऐसी संभावनाएं जतायी जा रही हैं।