हावड़ा–रिसड़ा खंड में विशेष मोबाइल टिकट जांच अभियान, 407 मामले पकड़े गए

हावड़ा–रिसड़ा खंड में विशेष मोबाइल टिकट जांच अभियान, 407 मामले पकड़े गए
Published on

कोलकाता : पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने उपनगरीय यात्रियों में टिकटिंग अनुशासन को मजबूत करने और जिम्मेदार यात्रा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बुधवार को हावड़ा–रिशड़ा–हावड़ा खंड में विशेष मोबाइल टिकट जांच अभियान चलाया।

इस अभियान का नेतृत्व पूर्वी रेलवे के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक (PCCM) डॉ. उदय शंकर झा ने किया। उनके साथ हावड़ा मंडल के मंडलीय वाणिज्य प्रबंधक (DCM) श्री एच. एन. गांगोपाध्याय भी मौजूद रहे। अभियान में 2 वाणिज्य निरीक्षक, 22 टिकट जांच कर्मचारी (TTE) तथा 2 आरपीएफ कर्मियों ने सक्रिय भूमिका निभाई।

जांच के दौरान कुल 407 टिकटिंग अनियमितताओं के मामले सामने आए। इनमें 317 मामले बिना टिकट यात्रा के, 62 मामले बिना बुक किए गए सामान के तथा 28 मामले गंदगी फैलाने से संबंधित थे। इस अभियान के माध्यम से उपनगरीय ट्रेनों में नियमों के पालन और स्वच्छता बनाए रखने के लिए निरंतर टिकट जांच के महत्व को रेखांकित किया गया।

अभियान के दौरान यात्रियों से बातचीत करते हुए PCCM/पूर्व रेलवे ने उन्हें वैध टिकट के साथ यात्रा करने की सलाह दी, ताकि जुर्माने से बचा जा सके। साथ ही, उन्होंने आसान और सुविधाजनक ऑनलाइन टिकट बुकिंग के लिए RailOne ऐप के उपयोग को भी प्रोत्साहित किया।

इसी दिन PCCM/ER ने DCM/हावड़ा के साथ रिशड़ा स्थित हेस्टिंग्स जूट मिल का भी दौरा किया। इस दौरान उन्होंने माल ढुलाई की संभावनाओं का आकलन किया, लोडिंग से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और रेल के माध्यम से माल परिवहन बढ़ाने के लिए मिल प्रबंधन को प्रोत्साहित किया। उन्होंने इस दिशा में पूर्वी रेलवे की ओर से पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया।

ये पहलें यात्रियों के लिए सुरक्षित, स्वच्छ और अनुकूल रेल सेवाएं प्रदान करने, टिकटिंग अनुशासन सुदृढ़ करने तथा माल ढुलाई व्यवसाय को मजबूत करने के प्रति पूर्व रेलवे की प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in