Independence Day Special Train : बना रहे हैं दीघा जाने का प्लैन तो …

Published on

स्वाधिनता दिवस पर सांतरागाछी व दीघा के बीच दपूरे की विशेष ट्रेन
कोलकाता : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए सांतरागाछी-दीघा-सांतरागाछी के बीच दो जोड़ी स्वतंत्रता दिवस विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। यह पहली बार दीघा के लिए लंबे समय से प्रतीक्षित रात्रि सेवा है। 08009 सांतरागाछी-दीघा स्वतंत्रता दिवस विशेष ट्रेन 12 व 13 अगस्त को 23:45 बजे सांतरागाछी से रवाना होगी और अगले दिन 03:30 बजे दीघा पहुंचेगी। वापसी दिशा में, 08010 दीघा-सांतरागाछी स्वतंत्रता दिवस स्पेशल 13 अगस्त और 14 अगस्त को 08:00 बजे दीघा से रवाना होगी और उसी दिन 12:10 बजे सांतरागाछी पहुंचेगी। विशेष ट्रेन में चार एसी-3 टियर और बारह स्लीपर क्लास कोच होंगे और उलुबेड़िया, बागनान, मेचेदा, तमलुक, देशप्राण और कांथी में रुकेंगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in