सौरव ने ही स्वप्नदीप के होस्टल में ठहरने का कराया था इंतजाम

सौरव ने ही स्वप्नदीप के होस्टल में ठहरने का कराया था इंतजाम
Published on

चाय की दुकान पर सौरव से मिले थे स्वप्नदीप के पिता
सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : जेयू में प्रथम वर्ष के छात्र की अस्वाभाविक मौत की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है। वैसे नैसे नए तथ्य सामने आ रहे हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वप्नदीप के पिता ने उन्हें अपनी शिकायत में बताया कि अभियुक्त सौरव चौधरी ने उनके बेटे के हॉस्टल में ठहरने की व्यवस्था की थी। पुलिस के अनुसार मृत छात्र के पिता से उसके घर पर जाकर पुलिस ने शिकायत ली थी। उन्होंने अपनी शिकायत में बताया कि स्वप्नदीप के दोस्तों ने बुधवार को पहले उसकी मां को फोन कर उसकी अस्वाभाविक गतिविधि के बारे में जानकारी दी थी। बाद में रात के वक्त सौरव और उसके सा‌थियों ने ही स्वप्नदीप की मां को फोन कर बताया कि वह हॉस्टल के बरामदा से नीचे गिर गया। रामाप्रसाद ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके बड़े बेटे की मौत के लिए सौरव चौधरी और उसके साथी जिम्मेदार हैं। उक्त शिकायत पत्र के आधार पर पुलिस ने अभियुक्त और उसके साथियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार गत 3 अगस्त को स्वप्नदीप अपने पिता के साथ हॉस्टल में कमरा पाने के लिए काउंस‌िलि‌ंग के लिए जेयू आया था। उस दिन कमरा नहीं मिलने पर विश्वविद्यालय के बाहर चाय की दुकान पर स्वप्नदीप के पिता के साथ सौरव चौधरी की मुलाकात हुई थी। वहां पर बातचीत के दौरान रामाप्रसाद ने सौरव से पूछा था कि अगर कमरा नहीं मिले तो छात्र हॉस्टल में क्या रह सकते हैं। इसके बाद सौरव ने उन्हें कहा था कि हॉस्टल में रहने वाले किसी छात्र के गेस्ट के तौर पर कुछ दिनों तक हॉस्टल में रहा जा सकता है। इसके बाद स्वप्नदीप के पिता ने सौरव से अपने बेटे को हॉस्टल में रखने की अपील की। स्वप्नदीप के पिता से बातचीत के बाद सौरव ने स्वप्नदीप को मनोतोष घोष नामक छात्र के गेस्ट के तौर पर हॉस्टल के कमरा नं. 68 में रखा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार स्वप्नदीप के पिता की शिकायत पर जब सौरव से पूछताछ की गयी तो लगातार उसके बयान में असंगतियां पायी गयी हैं। इसके बाद ही पुलिस ने सौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इसके अलावा यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना के दिन आखिर क्या हुआ था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in