बहन के पूर्व प्रेमी ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए कर दी हत्या

वैद्यवाटी दोहरे हत्याकांड में दो गिरफ्तार
बहन के पूर्व प्रेमी ने अपने अपमान का बदला लेने के लिए कर दी हत्या
Published on

हुगली : वैद्यवाटी में एक युगल की रहस्यमय मौत के मामले में श्रीरामपुर थाना की पुलिस ने मात्र 24 घंटे में अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि मुख्य वजह क्या है उसका पुलिस पता लगा रही है। इस मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं। दरअसल बुधवार की सुबह घटना की सूचना पाकर चंदननगर पुलिस आयुक्त अमित पी. जवालगी और डीसीपी श्रीरामपुर अर्णव विश्वास घटनास्थल पर पहुंचे थे। श्रीरामपुर थाना पुलिस को अपर्णा की मां और बहन से पूछताछ के बाद दो आरोपितों अर्जुन पासवान और नसीरुद्दीन शेख के नाम का पता चला। इसके बाद दो टीम बनाई गई। एक टीम को जगदीशपुर थाना क्षेत्र के चामराइल और दूसरी को महेशतल्ला भेजा गया। स्थानीय पुलिस की मदद से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने बताया कि दोनों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी ताकि घटना की पूरी साजिश का पता चल सके। वैद्यवाटी नगरपालिका के वार्ड नंबर 18 के सीताराम बागान इलाके के एक किराए के मकान से मनीष भादुड़ी और अपर्णा माझी का शव बरामद किया था। दोनों पिछले छह वर्षों से उस मकान में एक साथ रह रहे थे। अपर्णा अपने पहले पति को छोड़कर मनीष के साथ रह रही थी। पुलिस के अनुसार, अपर्णा की छोटी बहन रिंपा की एक बार में हावड़ा चामराइल निवासी वाहन ड्राइवर अर्जुन से जान-पहचान हुई थी। दोनों के बीच संबंध गहरे हुए और रिंपा ने अपने पति को छोड़ अर्जुन के साथ रहना शुरू कर दिया था। अपर्णा ने दोनों को तेलंगाना में नौकरी दिलाने में मदद की थी। कुछ समय बाद दोनों वापस लौटे और एक साथ घूमते भी देखे गए। करीब तीन महीने बाद रिंपा व अर्जुन के रिश्ते में खटास आ गई और उसने किसी अन्य युवक के साथ संबंध बना लिया। अपर्णा ने अर्जुन को इस बारे में चेतावनी दी और कहा कि वह अपनी बहन की शादी कहीं और करना चाहती है। अर्जुन इस बात से नाराज हो गया और अपर्णा के घर आकर धमकियां देने लगा। उसके साथ उसका जीजा नसीरुद्दीन भी आता था। घटना से तीन दिन पहले अर्जुन फिर से वैद्यवाटी आया और अपर्णा से उसका झगड़ा हुआ। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अपर्णा ने अर्जुन को सरेआम थप्पड़ मारा था। इसी अपमान का बदला लेने के लिए अर्जुन ने हत्या की साजिश रची। बुधवार को वह सियालदह से एक धारदार चाकू खरीदकर वैद्यवाटी पहुंचा और सीताराम बागान इलाके में रातभर छिपा रहा। तड़के करीब तीन बजे वह अपर्णा के किराए के मकान में घुसा और सोते समय अपर्णा और मनीष पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। दोनों के शरीर पर कई गहरे घाव थे। पड़ोसी चीख-पुकार सुनकर पहुंचे, तब तक अर्जुन मौका देख वहां से फरार हो गया।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in