कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना काे लेकर शुभेंदु ने तृणमूल पर लगाया गंभीर आरोप

Published on

सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कोरोमंडल ट्रेन दुर्घटना को लेकर विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि आखिर कोरोमंडल ट्रेन हादसे में सीबीआई जांच को लेकर तृणमूल इतना डर क्यों रही है। शुभेंदु ने इस ट्रेन दुर्घटना के पीछे तृणमूल का हाथ बताया। शुभेंदु नेे कहा, 'पूरी घटना के पीछे तृणमूल है। तृणमूल के षड्यंत्र को चिह्नित करना होगा। सीबीआई की बात से तृणमूल क्यों डर गयी है, घटनास्थल तो ओड़िशा में है।' दुर्घटना के दूसरे दिन दो रेल अधिकारियों की बातचीत तृणमूल के प्रदेश सचिव कुणाल घोष ने पोस्ट की थी। इस पर सवाल उठाते हुए शुभेंदु ने कहा, 'यह ऑडियो कहां से आया ? इसकी जांच के लिये सीबीआई से अपील करूंगा। यह कितनी बड़ी दुर्नीति है, यह बात साबित हो जायेगी।'
इधर, रुजिरा बनर्जी को एयरपोर्ट पर रोके जाने और ईडी द्वारा तलब किये जाने के मुद्दे पर शुभेंदु अधिकारी ने तृणमूल पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा, 'उन्हें (रुजिरा) किसी ने नहीं रोका। वह जानती हैं कि वह नहीं जा सकतीं। वह गैर-कानूनी तरीके से जाने की कोशिश कर रही थीं। देश का कानून सबके लिये समान है, वे लोग समझते हैं कि पश्चिम बंगाल को बनर्जी परिवार चलाता है।' केंद्रीय एजेंसी पर शुभेंदु ने कहा कि आखिर केंद्रीय एजेंसी उस परिवार से डर क्यों रहा है? उन्हें इस तरह छोड़कर क्यों रखा गया है ? शुभेंदु ने कहा कि मेरे अकांउट में थोड़े से पैसों का भी पता चल जाता तो फिर क्या मुझे छोड़कर रखा जाता। मेरे खिलाफ बेवजह 30 से अधिक मामले ममता बनर्जी ने किये हैं। उन्होंने कहा कि एजेंसी की अनुमति के बगैर रुजिरा विदेश कैसे जा सकती हैं ? 2014 से पहले कितनी बार विदेश गये और 2014 के बाद कितनी बार विदेश गये हैं। इसके आय का स्त्रोत क्या है, इसे बताना होगा। वहीं राज्य के मंत्री मलय घटक को तलब करने के मुद्दे पर शुभेंदु ने कहा कि इससे पहले ईडी ने उन्हें 5 बार बुलाया था, लेकिन मलय घटक नहीं गये। उन्हें जांच में सहयोग करना चाहिये था, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया। राउस एवेन्यू कोर्ट, दिल्ली हाई कोर्ट में जाकर भी उन्हें अपने अनुसार फैसला सुनने को नहीं मिला। अदालत ने कह दिया है कि कानून मानना होगा और इस कारण मलय घटक बुलावे पर जाने के लिये बाध्य हैं।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in