श्रीभूमि ने लोगों पर चढ़ाया पूजा का खुमार, उमड़ी भीड़

श्रीभूमि ने लोगों पर चढ़ाया पूजा का खुमार, उमड़ी भीड़
Published on

सपोर्ट आये हैं डिजनीलैंड घुमने

सन्मार्ग की टीम जब रविवार की रात श्रीभूमि पूजा पंडाल का दौरा करने पहुंची तो देखा कि लोगों में इस पूजा पंडाल को देखने को लेकर काफी उत्सुकता है। लेक टाउन से श्रीभूमि की ओर बढ़ते हुए 10 वर्षीय प्रिया दास उत्साह से भरी दिखी। उसने कहा कि मैं यहां डिजनीलैंड देखने के लिए आई हूं। प्यारे-प्यारे मिकी माउस को देखकर मुझे बहुत अच्छा लगा। इस दौरान सड़िषा गांव से आये अजय कुमार ने कहा कि मैं हर वर्ष गांव से यहां पूजा घूमने आता हूं। यहां हर वर्ष कुछ ऐसे पूजा पंडालों की रचना की जाती है कि जिसे देखकर ऐसा लगता है मानों हम खुद उस जगह पर पहुंच गए हैं जहां यह असली में है। यह निश्चित रूप से कला का एक टुकड़ा है। वहीं सॉल्टलेक से आयी पायल सिंह ने बताया कि हम बिना पासपोर्ट के ही डिजनीलैंड की सैर करने आये हैं। हम हर वर्ष यहां के पंडाल को देखने के लिए आते है क्योंकि यहां हर वर्ष कुछ ऐसा बनाया जाता है जिसे देखकर मन खुश हो जाता है।

पुलिस हुई हलकान, एयरपोर्ट जाने वाले यात्री हुए परेशान

कोलकाता में दुर्गा पूजा की धूम यानी पुलिस को भीड़ संभालने के लिये काफी जद्दोजहद करना पड़ रहा है। पहले ही दिन से पूजा पंडाल का दीदार करने के लिए बड़ी तादाद में लोग निकल पड़े हैं।

पुलिस को भी भीड़ नियंत्रित करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। कोलकाता के श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब पर बने दुर्गा पूजा पंडाल में पहले ही दिन इतनी भीड़ उमड़ आई कि पुलिस को अतिरिक्त सुरक्षाकर्मियों के साथ इसे नियंत्रित करना पड़ा। श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब के पूजा पंडाल में उद्घाटन की रात से ही वीआईपी रोड और ईएम बाईपास सहित विभिन्न सड़कों पर लंबा ट्रैफिक जाम देखा गया।

साथ ही ट्रैफिक नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भी शाम से लेक टाउन से जेसोर रोड की ओर जाने वाली सड़क के दोनों ओर रस्सियां डालकर भीड़ को नियंत्रित करते देखा गया। साथ ही भीड़ के कारण जेसोर रोड से लेक टाउन जाने वाले एक रास्ते को भी बंद कर दिया गया है।

रविवार की शाम कोलकाता पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर अपील की गयी कि एयरपोर्ट जाने वाले लोग लेकटाउन व वीआईपी रोड की जगह ईएम बाइपास से चिंगड़ीघाटा, सेक्टर 5 व न्यू टाउन के रास्ते एयरपोर्ट की तरफ जाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in