हावड़ा : आज के युवा ही भावी राष्ट्र निर्माता हैं और उन्हें इस बात को ध्यान में रखते हुए पूरी लगन के साथ शिक्षार्जन करते हुए अपना लक्ष्य हासिल करना चाहिए।' यह उद्गार राज्य के खाद्य प्रसंस्करण मंत्री अरूप राय ने हावड़ा शरत सदन में आयोजित श्री अग्रसेन कॉलेज हावड़ा के वार्षिक समारोह 'अग्रोत्सव-2025' के अवसर पर कॉलेज के सैकड़ों विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने श्री अग्रसेन कॉलेज हावड़ा के इस संकल्प को कि 'हर छात्र को है उच्च शिक्षा का अधिकार' की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए कहा कि इसके चैयरमैन महावीर प्रसाद सराफ ने एक अभिभावक के रूप में इस काॅलेज को आज जिस मुकाम पर पहुँचाया है उसके लिए मैं उनका अभिनन्दन करता हूं। कॉलेज के चेयरमैन महावीर प्रसाद सराफ ने अपने स्वागत सम्बोधन में कहा कि राज्य के इस पहले स्वपोषित और हावड़ा शहर के इस प्रथम पूर्णतः वातानुकूलित एवं सर्वसुविधा सम्पन्न कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिये शिक्षा के साथ ही काॅलेज के विशाल मैदान में खेलकूद की विशेष सुविधा है जहां पर क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिंटन, बाॅलीबाॅल, कबड्डी आदि खेलों के साथ ही अन्य खेलों का भी प्रबंध है। इस अवसर पर समाजसेवी महेंद्र अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की। कॉलेज की शिक्षिका प्रभारी शोभोनीता दत्ता ने आयोजन की सफलता में सहभागी सभी के प्रति आभार जताया। काॅलेज के मिडिया प्रभारी सुरेश कुमार भुवालका ने कार्यक्रम का संचालन किया। इसके पश्चात 'अग्रोत्सव-2025' के पहले सत्र में कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत विविध रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम ने कॉलेज विद्यार्थियों की इस आयोजन के लिए की गई कड़ी मेहनत को उनकी प्रतिभा के अनुपम प्रदर्शन से स्वतः सिद्ध कर दिया। दूसरे चरण में शहर के विख्यात 'ओम म्युजिकल ग्रुप आफॅ इवेंट' के कलाकारों की गीत-नृत्य-संगीत की शानदार प्रस्तुति ने सभागार में मौजूद सैकड़ों विद्यार्थियों को झूमने-नाचने को बाध्य कर दिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में कॉलेज के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं, कर्मचारियों व विद्यार्थियों का सक्रिय सहयोग रहा।
----------