‘Want cigarette, weed? Zomato फूड डिलीवरी एजेंट ने भेजा ऐसा मैसेज और फिर…

‘Want cigarette, weed? Zomato फूड डिलीवरी एजेंट ने भेजा ऐसा मैसेज और फिर…
Published on

नई दिल्ली : आज के जमाने में ऑनलाइन फूड डिलीवरी लोगों के जीवन का अहम हिस्सा बन गया है। इसकी मदद से आपको कभी भी कहीं भी थोड़ी ही देर में खाना मिल जाता है। इसमें डिलीवरी एजेंट्स का खास योगदान रहता है जो खराब मौसम में भी ग्राहक के ऑर्डर को समय पर पूरा करने के लिए लगन से काम करते हैं। हालांकि, एक डिलीवरी एजेंट ने तो हद ही कर दी।
'और कुछ चाहिए, जैसे कि सीक्रेट गांजा?'
वह कथित तौर पर एक कदम आगे ही बढ़ गया और ग्राहक से मैसेज किया- मैं आपका ऑर्डर लेकर आ रहा हूं- और कुछ चाहिए, जैसे कि सीक्रेट गांजा? साक्षी जैन नाम की ट्विटर यूजर ने अपने एक ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट शेयर किया। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- 'तो मेरी रूममेट ने कल रात @zomato से एक ऑर्डर दिया था, और डिलीवरी बॉय ने उसे यह मैसेज भेजा।" स्क्रीनशाॉट में डिलीवरी बॉय की चैट थी।
'कितना केयरिंग डिलीवरी एजेंट है'

यह ट्वीट वायरल हो गया है, जिस पर लोगों के मजेदार रिएक्शंस बाढ़ आ गई है, कुछ लोगों ने मजाक करते हुए कहा कि कितना केयरिंग डिलीवरी एजेंट है। एक तीसरे ने कहा, "ऐसे डिलीवरी वाले सबको मिले"। चौथे ने कहा, "आधी रात 2 बजे ऑर्डर करें… आपको भी ऐसी पूछताछ मिल सकती है।"

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in