Durga Puja 2023 : इस बार SB Park Sarbojanin Durgotsab Committee के सुगंध से ही …

Durga Puja 2023 :  इस बार SB Park Sarbojanin Durgotsab Committee के सुगंध से ही …
Published on

कोलकाता : एसबी पार्क सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी अपनी अनोखी सोच और उत्सव शैली के लिए शहर की सबसे आकर्षक पूजाओं में अपना स्थान रखती है। इस बार कमेटी ने अपने 53वें वर्ष में यूनिक थीम 'एलाम नोतुन देशे' (हम एक नए देश में आ गए हैं) को चुना है। जो दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस वर्ष मंडप में 6 फीट ऊंची विशालकाय अगरबत्ती विशेष आकर्षण का केंद्र है। यह अनोखी अगरबत्ती लगातार 72 घंटे तक जलती रहेगी। इस अगरबत्ती की सुगंध मंडप के आसपास के एक किलोमीटर दूर तक सुगंधित करेगी। एस बी पार्क सार्वजनीन दुर्गोत्सव कमेटी का उद्घाटन सीएम ममता बनर्जी ने वर्चुअली किया। इस मौके पर समाज की प्रतिष्ठित हस्तियों में श्री राज्य परिवहन विभाग के मंत्री दिलीप मंडल, एस बी पार्क सार्वजनीन दुर्गोत्सव 2023 की ब्रांड एंबेसडर व अभिनेत्री संपूर्णा लाहिड़ी के साथ समाज की कई अन्य प्रतिष्ठित हस्तियां इस मौके पर मौजूद थे।
हम एक नए देश में आए हैं

मीडिया से बात करते हुए क्लब के अध्यक्ष संजय मजूमदार ने कहा, एस बी पार्क सार्वजनीन दुर्गोत्सव अपने 53 वें वर्ष में अपने थीम – एलाम नोतुन देशे (हम एक नए देश में आए हैं) के साथ जश्न मनाने पर काफी गर्व महसूस कर रहे हैं। आज जहा जब चारों ओर की दुनिया राजनीति, धर्म, पूंजीवाद और बड़े पैमाने पर उभरते जलवायु संकट के कारण हर पल संकीर्ण होती जा रही है, ऐसे में एस बी पार्क पूजा कमेटी के सदस्यों ने अपने पूजा मंडप के जरिए कलात्मक कल्पना के माध्यम से इसके समाधान के रास्ते तक पहुंचने का प्रयास किया है।
लगेगा नहीं है कोई भी विभाजन
'एक नई भूमि में आगमन' यह वाक्यांश स्वयं रवीन्द्रनाथ टैगोर ने अपने नाटक "द ताशेर घोर" में इस्तेमाल किया था। इस नाटक में उन्होंने विभाजन, भेदभाव या मतभेदों से रहित जीवन की कल्पना की थी। इस वर्ष एस.बी. पार्क में भी यह अवधारणा सार्वजनिक सभा स्थल के डिजाइन में परिलक्षित करने की कोशिश की गई है। पक्षियों को किसी देश में जाने के लिए पासपोर्ट या वीज़ा की आवश्यकता नहीं होती; वे प्रकाश और हवा की तरह, सीमाओं से मुक्त होकर, एक भूमि से दूसरी भूमि तक स्वतंत्र रूप से उड़ सकते हैं। इसी तरह जब दर्शक इस पूजा मंडप में कदम रखेंगे, तो ऐसा लगेगा कि कहीं भी कोई विभाजन नहीं है। कमेटी के अधिकारियों ने सभी को परिवार और दोस्तों के साथ पूजा में आने के लिए आमंत्रित किया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in