Sawan 2024 : सावन के चौथे सोमवार के दिन इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक | Sanmarg

Sawan 2024 : सावन के चौथे सोमवार के दिन इन चीजों से करें शिवलिंग का अभिषेक

कोलकाता : 12 अगस्त को सावन का चौथा सोमवार है। सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना करने का विधान है। इस दिन व्रत कर भगवान शिव की उपासना करने से जीवन में हर प्रकार के सुख सुविधाओं की प्राप्ति होती है। वहीं इस दिन जो कुंवारी कन्याएं व्रत रखती हैं उन्हें सुयोग्य और मनचाहा वर मिलता है। साथ ही उनका दांपत्य जीवन भगवान शिव और माता गौरी की तरह होता है। सावन सोमवार के दिन शिवलिंग की जलाभिषेक का भी विशेष महत्व है। तो इस दिन महादेव का इन चीजों से अभिषेक जरूर करें।

गंगाजल और चंदन
सावन के चौथे सोमवार के दिन गंगाजल में चंदन मिलाकर शिवलिंग का अभिषेक करें। मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को चंदन मिला गंगाजल अर्पित करने से भोलेनाथ प्रसन्न होते हैं। इसके साथ ही मंगल दोष से मुक्ति मिलती है और विवाह में आ रही सभी बाधाएं भी दूर होती हैं।

बेलपत्र और जल
भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए एक लोटा जल और बेलपत्र ही काफी होता है। इसलिए सावन सोमवार के दिन भोलेनाथ को बेलपत्र और जल अर्पित करें। ऐसा करने से उमापति महादेव भक्तों की सभी इच्छाएं पूरी करते हैं और उनके सभी दुख हर लेते हैं।

गन्ने का रस
सावन सोमवार के दिन शिवलिंग का गन्ने के रस से अभिषेक करें। भगवान शिव शंकर की कृपा से आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होती है। महादेव को गन्ने का रस अर्पित करने से करियर और बिजनेस में तरक्की मिलती है।

सावन सोमवार के दिन शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
चाहते हैं कि आपकी सभी मनचाही मुराद पूरी हो तो सावन सोमवार के दिन भगवान शिव को कच्चा दूध, गंगाजल, आक के फूल, बेलपत्र, धतूरा, चंदन, भांग, शहद और गन्ने का रस जरूर चढ़ाएं।

Visited 137 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
1
0

Leave a Reply

ऊपर