फाइल फोटो
फाइल फोटो

हावड़ा में सफाईकर्मी की पीटकर हत्या, चार गिरफ्तार

Published on

सन्मार्ग संवाददाता

हावड़ा : हावड़ा स्टेशन के पास गोलमोहर टंडेलबागान रेलवे क्वार्टर इलाके में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या का मामला सामने आया। मृतक का नाम अमित कुमार हेला (33) बताया गया है। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार, अमित कुमार हेला हावड़ा नगर निगम में सफाई कर्मचारी था। घटना के समय वह रात में अपने घर से बाहर पेशाब करने के लिए निकला था। इसी दौरान वे पड़ोस के एक क्वार्टर के सामने पहुंचा, जहां कथित तौर पर कुछ महिलाएं और पुरुष शराब पी रहे थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, आरोपितों ने अमित को अकेला देखकर पकड़ लिया और कमरे के अंदर ले जाकर उसे बेरहमी से पीटा। स्थानीय लोगों ने बताया कि अमित की चीख सुनकर वे मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में उसे उसके परिवार ने बचाया। उसे तुरंत हावड़ा जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन शुक्रवार की सुबह डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शुरुआती रिपोर्ट में मौत की वजह सिर में गंभीर चोटें और खून बहना बताया गया है। घटना सोमवार की देर रात घटी थी स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि क्वार्टर में लंबे समय से शराब और जुए की पार्टियां होती रही हैं और बाहर से लोग भी इकट्ठा ।होते थे। अमित कथित तौर पर इन एंटी-सोशल गतिविधियों को रोकने की कोशिश कर रहा था, जिसके कारण वह बदमाशों का निशाना बन गया। पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं समेत चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उन्हें हावड़ा डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में पेश किया गया, जहां उन्हे 14 दिन की जेल कस्टडी का आदेश दिया गया। अमित अपने रेलवे वर्कर पिता की मौत के बाद अपनी मां के साथ इसी क्वार्टर में रह रहा था।


logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in