Saawan Special Train : तारकेश्वर जाने का कर रहे प्लान तो ये खबर है आपके लिए…

Saawan Special Train : तारकेश्वर जाने का कर रहे प्लान तो ये खबर है आपके लिए…
Published on

शेवड़ाफुली व तारकेश्वर के बीच ईएमयू स्पेशल
कोलकाता : तारकेश्वर में श्रावणी मेला (जुलाई-अगस्त) में भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए आयोजित किया जाता है। श्रावणी मेले के दौरान तारकेश्वर और शेवड़ाफुली स्टेशनों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं जो उत्सव और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेते हैं। श्रावण मास में सोमवार भगवान शिव के जलाभिषेक के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसे ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे का हावड़ा मंडल श्रावणी मेले के दौरान लगातार 3 सोमवार यानी 5, 12 और 19 अगस्त को तारकेश्वर और शेवड़ाफुली के बीच एक और ईएमयू स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह सेवा निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार संचालित होगी और ट्रेन मार्ग के सभी स्टेशनों पर रुकेगी। यह ईएमयू विशेष ट्रेन सुबह 10:03 बजे तारकेश्वर से प्रस्थान करेगी और सुबह 10:50 बजे शेवड़ाफुली पहुंचेगी। शेवड़ाफुली-तारकेश्वर ईएमयू विशेष ट्रेन सुबह 10:58 बजे शेवड़ाफुली से रवाना होगी और सुबह 11:48 बजे तारकेश्वर पहुंचेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in