न्यू टाउन में रोबोट के जरिए शुरू की गई हाई ड्रेन की सफाई

न्यू टाउन में रोबोट के जरिए शुरू की गई हाई ड्रेन की सफाई
Published on

विधाननगर : स्मार्ट सिटी न्यूटाउन में सेवा से जुड़ी बुनियादी सुविधाओं को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी ने इसके तहत ऑटो स्वीपिंग मशीन से रास्ते की सफाई के साथ-साथ ड्रेन की सफाई के लिए तीन रोबोट को काम पर लगाया है। फिलहाल यह तीन रोबोट न्यूटाउन के उस क्षेत्र में काम करेंगे जहां पर निकासी व्यवस्था को लेकर समस्या उत्पन्न हो रही है। फिलहाल 3 मैनहोल क्लीनिंग के लिए करीब 1 करोड़ 20 लाख की लागत से रोबोट खरीदा गया। इससे एक ओर जहां अच्छी तरह से हाई ड्रेन की सफाई की जाएगी वहीं काम भी जल्दी हो जाएंगे। इन 3 रोबोट मशीन के जरिए ड्रेन की सफाई का काम शुरू किया गया है। अगर यह तरकीब कामयाब रहा तो हर एक्शन एरिया में इस तरह के रोबोट को सफाई के काम में लगाया जाएगा। अक्सर देखा गया है कि मैनहोल की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से सफाई कर्मी की मौत हो जाती है। न्यू टाउन में ऐसी एक घटना घट चुकी है। इसलिए इस तरह की मशीन के काम में लगाने पर किस ड्रेन के चेंबर में जहरीली गैस की परिमाण कितनी है इसकी भी जानकारी सेंसर द्वारा मिल जाएगी। यह रोबोट मशीन जनरेटर के माध्यम से संचालित होगी। इसके लिए रोबोट प्रदान करने वाली संस्था जेन रोबोटिक्स, हिडको के कर्मचारी एवं एनकेडीए के कर्मचारी को प्रशिक्षण देगी। खासकर बरसात के दौरान इस मशीन का उपयोग काफी कारगर साबित होगा। अगर कहीं किसी मैनहोल में कचरा जम जाता है तो जल्द ही इस रोबोट के जरिए निकाल दिया जाएगा। इस बात की जानकारी एनकेडीए के मैनेजिंग डायरेक्टर देवाशीष सेन ने दी। न्यू टाउन कोलकाता डेवलपमेंट अथॉरिटी के चीफ इंजीनियर कल्याण राय चौधरी ने कहा कि न्यूटाउन स्मार्ट सिटी है इसलिए हमें लगा कि स्मार्ट सिटी में निकासी व्यवस्था को दुरुस्त रखने के लिए स्मार्ट व्यवस्था लायी जाए, इसलिए इस तरह का मैनहोल क्लीनिंग रोबोट लाया गया है। इससे निकासी व्यवस्था और भी सुचारू रूप से काम करेगी। जेनरोबोटिक्स के रीजनल बिजनेस डेवलपमेंट ऑफिसर विश्वनाथ सूरज ने बताया कि देश के 19 शहरों में मैनहोल क्लीनिंग रोबोट काम कर रहा है। पश्चिम बंगाल में सर्वप्रथम न्यूटाउन में इसकी शुरुआत की गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in